मोहब्बत में अंधी हुई दो बच्चों की मां! बहन के मंगेतर संग हुई फरार, पति ने को कर गई कंगाल

Edited By Ramkesh,Updated: 04 Dec, 2025 03:53 PM

blinded by love a mother of two eloped with her sister s fiancé

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। जहां दो बच्चों की मां अपनी शादी के 12 साल बाद अपनी ही बहन के मंगेतर के साथ फरार हो गई। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। पीड़ित पति लीलू ने बताया कि उसने अपनी छोटी साली का...

हापुड़ (सुनील गिरि): उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। जहां दो बच्चों की मां अपनी शादी के 12 साल बाद अपनी ही बहन के मंगेतर के साथ फरार हो गई। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। पीड़ित पति लीलू ने बताया कि उसने अपनी छोटी साली का रिश्ता आरोपी मोनू से तय कराया था, जिसके बाद मोनू का घर पर आना-जाना शुरू हो गया।

फोन से शुरू हुआ प्यार का सिलसिला
इसी दौरान मोनू ने बड़ी साली रोहिणी का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया और फोन पर बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। धीरे-धीरे रिश्ते नजदीकी में बदल गए और मोनू ने रोहिणी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया।

 50 हजार रुपये और 5–6 लाख के सोने-चांदी लेकर हुई फरार
आरोप है कि मोहब्बत में अंधी रोहिणी अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर और 50 हजार रुपये नकद व करीब 5–6 लाख के सोने-चांदी के जेवरात लेकर मोनू के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति बताया कि मुझे वह कंगाल करके फरार हुई है।

दो बच्चों को लेकर दर दर की ठोकरे खा रहा पति
पीड़ित लीलू का कहना है कि मोनू पहले से ही उसकी पत्नी के संपर्क में था और मौके की तलाश कर रहा था। अब लीलू अपने बच्चों के साथ रोहिणी को ढूंढते-ढूंढते थक चुका है और पुलिस से गुहार लगा रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी मोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और महिला व उसके प्रेमी की तलाश में जुटी है। यह घटना एक बार फिर समाज को सोचने पर मजबूर करती है कि प्यार के नाम पर कैसे परिवार टूट रहे हैं और मासूम बच्चे सबसे ज्यादा पीड़ित बनते हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!