टिकट कटने पर बीजेपी MLA बैजनाथ रावत ने खड़े किए सवाल, पूछा- क्या दलित होने के कारण मेरा टिकट काटा

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 06 Feb, 2022 04:07 PM

bjp mla baijnath rawat raised questions on ticket cut

यूपी की गली-गली में विधानसभा चुनाव का शोर है, ऐसे में यूपी की सियासत में भी नए नए रंग देखने को मिल रहे हैं। राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी हैं, लेकिन कई नेताओं के टिकट भी कट गए हैं। इसी कड़ी...

बाराबंकी: यूपी की गली-गली में विधानसभा चुनाव का शोर है, ऐसे में यूपी की सियासत में भी नए नए रंग देखने को मिल रहे हैं। राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी हैं, लेकिन कई नेताओं के टिकट भी कट गए हैं। इसी कड़ी में बीजेपी ने बाराबंकी जिले की हैदरगढ़ विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक बैजनाथ रावत का टिकट काट दिया है। जिसके बाद बीजेपी विधायक का दर्द छलक पड़ा और उन्होंने पार्टी आलाकमान पर सवाल खड़े किए हैं।

उन्होंने सवाल किया कि क्या दलित समाज होने के चलते उनका टिकट काटा गया। रावत ने सवाल किया, ‘क्या अयोध्या मंडल के 5-6 जिलों में एक भ्रष्ट विधायक मैं ही था।’ उन्होंने कहा कि पांच सालों तक पूरी ईमानदारी से किया काम, सबका साथ और सबका विकास का सिद्धांत अपनाया। क्या इसलिए टिकट मेरा टिकट काटा गया। उन्होंने कहा कि छह महीने पहले सपा से भाजपा में आने वाले नेता को पार्टी में टिकट दे दिया। बता दें कि बीजेपी ने हैदरगढ़ विधानसभा सीट से दिनेश रावत को प्रत्याशी बनाया है और विधायक बैजनाथ रावत का टिकट काट दिया है।

पहले चरण में इन जिलों में होगी वोटिंग
शामली, मुजफ्फरनगर , बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, आगरा, मथुरा

इन विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग
पहला चरण: कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सीवालखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौंलाना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, दीबाई, शिकारपुर,  खुर्जा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास, छाता, मार्ट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, एक्तमात्पुर, आगरा कैंट, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सिकरी, फतेहाबाद, खेरागढ़, बाह में वोटिंग होगी। 


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!