BJP विधायक अनुपमा जायसवाल ने परिवार संग किया मतदान, बोलीं- नाली-खड़ंजे के मुद्दे से ऊपर उठकर वोट कर रही जनता

Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 May, 2024 11:00 AM

bjp mla anupama jaiswal voted with her family said

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की 13 सीटों के लिए मतदान जारी है। इसी क्रम में बहराइच मतदान स्थल पहुंची बीजेपी सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने परिवार संग सिविल लाइन स्थित मतदान स्थल पर मतदान किया।

Bahraich News: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की 13 सीटों के लिए मतदान जारी है। इसी क्रम में बहराइच मतदान स्थल पहुंची बीजेपी सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने परिवार संग सिविल लाइन स्थित मतदान स्थल पर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने वोटरों से बड़चड कर मतदान करने की अपील की।
PunjabKesari
पूर्व मंत्री बीजेपी सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने कहा कि जनता नाली खड़ंजे के मुद्दे से ऊपर उठकर कर मतदान कर रही है। साथ ही भारत निर्माण के मुद्दे को लेकर जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है।
PunjabKesari
चौथे चरण में 130 प्रत्याशी आजमाएंगे अपनी किस्मत
बता दें कि सोमवार को उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव- 2024 के चौथे चरण की 13 सीटों और विधानसभा उपचुनाव की एक सीट के लिए मतदान हो रहा है। चौथे चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शाहजहांपुर (आरक्षित), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (आरक्षित), मिश्रिख (आरक्षित), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (आरक्षित), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (आरक्षित) लोकसभा सीटें आती हैं। चौथे चरण की 13 लोकसभा सीटों में 8 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 5 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। चौथे चरण के इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों की चुनावी तकदीर का फैसला दो करोड़ 46 लाख से अधिक मतदाता करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!