संविधान को बार-बार नजरअंदाज कर रही है बीजेपी- क्षत्रिय महासभा के विरोध पर बोले अखिलेश

Edited By Ramkesh,Updated: 11 Apr, 2025 03:43 PM

bjp is repeatedly ignoring the constitution akhilesh said

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलीगढ़ दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई।

अलीगढ़: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलीगढ़ दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। यह विरोध प्रदर्शन अलीगढ़ के जीटी रोड पर बैनर तिराहे के पास हुआ। कार्यकर्ताओं ने हाथों में काले झंडे लेकर अपनी नाराज़गी जताई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए दो प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया, जिनमें संगठन के जिला अध्यक्ष भी शामिल हैं। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

 

अखिलेश यादव अलीगढ़ में सपा नेत्री नजीबा खान जीनत की बेटी की शादी में शामिल होने पहुंचे थे। यह समारोह रामघाट रोड स्थित गोल्डन स्टोन रिसॉर्ट में आयोजित किया गया था। समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की कार्यशैली तानाशाही जैसी हो गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे पर सरकारी तंत्र काम कर रहा है और संवैधानिक व्यवस्था को नजरअंदाज किया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी द्वारा गोद लिए गए गांवों की उपेक्षा की जा रही है और यह सिर्फ दिखावा रह गया है। अखिलेश यादव ने कहा कि भारत एक विविधता भरा देश है और सभी धर्मों और जातियों को साथ लेकर चलना ही देश की ताकत है। उन्होंने वाराणसी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि बीएचयू की एक छात्रा के साथ हुए अपराध में बीजेपी से जुड़े लोग शामिल थे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नफरत की राजनीति करती है और संविधान के मूल्यों को बार-बार नजरअंदाज करती है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!