Pahalgam Terror Attack 2025: पहलगाम हमले की त्रासदी पर भी सियासत! अखिलेश बोले- 'आपदा में अवसर' ढूंढ़ रही है BJP'

Edited By Anil Kapoor,Updated: 23 Apr, 2025 03:03 PM

bjp is looking for  opportunity in the disaster  of pahalgam akhilesh

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में 'आपदा में अवसर' ढूंढ़ने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि यह पार्टी अपनी सत्ता के सिवाय और किसी...

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में 'आपदा में अवसर' ढूंढ़ने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि यह पार्टी अपनी सत्ता के सिवाय और किसी की सगी नहीं है। यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर की गई एक विस्तृत पोस्ट में भाजपा पर पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर 'बचकाना विज्ञापन' जारी करने का आरोप लगाया।

भाजपा के विज्ञापन पर अखिलेश की तीखी प्रतिक्रिया
यादव ने अपनी पोस्ट में कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के बेहद दर्दनाक हादसे पर बचकाना विज्ञापन छापकर साबित कर दिया है कि भाजपाइयों की संवेदना उनके प्रति शून्य है, जिन्होंने अपना जीवन खोया है और जिनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। भाजपा अब ये विज्ञापन हटवा भी देगी तो भी उसका ये पाप उसके कट्टर समर्थक तक माफ नहीं करेंगे।'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा हमेशा आपदा में अपनी सत्ता और सियासत के लिए अवसर ढूंढ़ती है। भाजपा अपनी सत्ता के सिवाय किसी की सगी नहीं है। घोर निंदनीय!"

भाजपा पर सत्ता की भूख का आरोप
हालांकि सपा प्रमुख ने अपनी पोस्ट के साथ कोई विज्ञापन टैग नहीं किया है लेकिन पार्टी नेताओं का मानना है कि उनका इशारा भाजपा की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा अपने 'एक्स' हैंडल से पोस्ट की गई एक तस्वीर की तरफ था। इस फोटो में हमले के बाद के एक दृश्य का एनिमेटेड स्वरूप दिखाया गया है। इसमें लिखा है 'धर्म पूछा, जाति नहीं।' यादव ने अपनी पोस्ट में आगे कहा, "जब जम्मू-कश्मीर में भाजपा सरकार ने सब कुछ अपने मन मुताबिक़ किया है तो वो इतने अधिक लोगों की असामयिक मौत के लिए अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकती। ये केंद्र सरकार की नाकामी है कि वो पहले से पता नहीं कर पाई कि देश के दुश्मन इतनी वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले हैं।"

भाजपा की नाकामी पर उठाए सवाल
उन्होंने कहा कि ये कोई पहली बार नहीं हुआ है, भाजपा सरकार ने अगर पिछले हमलों से सबक लिया होता तो वो पहले से ही सचेत-सजग रहती और ऐसे हमलों को रोका जा सकता था, लोगों के जीवन को बचाया जा सकता था। उन्होंने कहा किसंवेदनहीन भाजपाइयों से आग्रह है कि जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनका दुख-दर्द समझकर कम-से-कम देश की सुरक्षा को तो जुमला न बनाएं। ये असीम दुःख की घड़ी है, इसे भाजपाई दिखावटी बैठकों से और झूठी संवेदनाओं से झुठलाने का कुकृत्य न करें।"

सुरक्षा चूक पर भड़के अखिलेश
यादव ने दावा किया कि भाजपाइयों और उनके संगी-साथियों के ख़िलाफ देश भर के करोड़ों लोगों के मन में उठ रहा, ‘गहरे दुख, रोष और क्रोध से भरा' ये आक्रोशित सवाल गलत नहीं है कि ‘अगर भाजपाई और उनके संगी-साथी देश भर के पर्यटकों को जम्मू-कश्मीर के भ्रमण पर जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं तो उनकी सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध पहले से क्यों नहीं किये गये। उन्होंने कहा कि यह हमला एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है और सरकार को इसकी सुरक्षा के लिए पहले बैठकें करनी थीं, लोगों के मारे जाने के बाद नहीं। उन्होंने इसे ‘‘भाजपा सरकार की रणनीतिक चूक'' बताते हुए कहा कि ‘‘सुरक्षा घेरों में चलने वाले भाजपाइयों पर इससे क्या फर्क पड़ता है।''

'अग्निवीर' से लेकर हथियारों तक पर बोला हमला
सपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर भाजपा सरकार ये बहाना करती है कि हमारे पास सुरक्षा बलों की कमी है, तो इसके लिए भी भाजपा सरकार ही ज़िम्मेदार है। सुरक्षा बलों की संख्या घटाकर, दोयम दर्जे के सुरक्षा उपकरणों, अस्त्र-शस्त्र व युद्ध वाहनों को ख़रीदकर तथा अग्निवीर जैसी योजनाएं लाकर भाजपा देश की सुरक्षा से जो समझौता कर रही है, वो क्षम्य नहीं है। उन्होंने कहा कि इस घटना के प्रतिशोध का कोई भी दावा, अब जनता को बहका नहीं सकता क्योंकि कोई भी प्रतिक्रिया, मृतकों के जीवन को वापस नहीं ला सकती है। जिस परिवार ने जो खो दिया, सो खो दिया। सच तो ये है कि न तो देश की आजादी में भाजपाई और उनके संगी-साथियों ने कोई योगदान दिया, न वो देश की आजादी को बचाने में कोई योगदान दे रहे हैं।''

संवेदना के साथ कसे सियासी तंज
सपा प्रमुख ने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में हमारी सच्ची संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है। श्रद्धांजलि!" कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार अपराह्न में हुए एक आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। यह पिछले कई वर्षों में कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए सबसे भयावह आतंकवादी हमलों में से है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

35/5

8.3

Mumbai Indians

Sunrisers Hyderabad are 35 for 5 with 11.3 overs left

RR 4.22
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!