Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 Feb, 2023 01:46 AM
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को उम्मीद जताई कि जिस तरह से भाजपा (BJP) ने किसानों (Farmers) और व्यापारियों को निराश किया है, जनता उन्हें सत्ता से बाहर करेगी। इतना...
बुलंदशहर: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को उम्मीद जताई कि जिस तरह से भाजपा (BJP) ने किसानों (Farmers) और व्यापारियों को निराश किया है, जनता उन्हें सत्ता से बाहर करेगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कुछ दल इस दिशा में एक मोर्चा बनाने का प्रयास भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- UP: मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- अल्पसंख्यक युवाओं को रोजगार के लिए कदम उठा रही है सरकार
बता दें कि एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की सरकार उद्योगपति अडाणी को लाभ पहुंचाने के लिए सहयोग कर रही है और जब उद्योगपतियों के साथ सरकार मिल जाए तो जनता का नुकसान ही होता है। उन्होंने कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है और किसान भी परेशान है।
यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस में तैनात कर्मचारियों पर वीडियो रील बनाने पर लगी रोक, यूपी DGP डीएस चौहान ने जारी की सोशल मीडिया पॉलिसी
उन्होंने कहा कि सरकार अभी तक गन्ना किसानों का भुगतान तक नहीं कर पाई है, जो सरकार डिफेंस एक्सपो के नाम पर बुंदेलखंड में मिसाइल और बम बनाए जाने की बात कहती है वह आज तक धरातल पर नहीं उतरी और अब सरकार इन्वेस्टर समिट का ढिंढोरा पीट रही है।