Edited By Purnima Singh,Updated: 15 Apr, 2025 10:45 AM

यूपी के वाराणसी में हुए गैंगरेप मामले में शासन ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस कमिश्नरेट की कार्यप्रणाली से नाखुश होकर डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा पर कार्रवाई हुई है....
वाराणसी : यूपी के वाराणसी में हुए गैंगरेप मामले में शासन ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस कमिश्नरेट की कार्यप्रणाली से नाखुश होकर डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा पर कार्रवाई हुई है। उन्हें डीजीपी हेडक्वार्टर लखनऊ से अटैच कर दिया गया है। वाराणसी दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गैंगरेप मामले में आला अधिकारियों से पूछताछ की थी। बता दें कि गैंगरेप के बाद वाराणसी में एक चार साल की मासूम के साथ भी दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
चार साल की बच्ची से दुष्कर्म का आया मामला
बता दें कि बीते दिन भी लालपुर पांडेयपुर थानाक्षेत्र में चार साल की एक बच्ची के साथ उसके पिता के दोस्त पर कथित तौर पर दुष्कर्म का मामला सामने आया था। यह घटना शनिवार को तब हुई जब 40 साल का आरोपी मकबूल आलम बच्ची के घर आया। आरोपी बच्ची को बहला-फुसलाकर पास के एक कब्रिस्तान में ले गया। जहां उसने बच्ची के साथ हैवानियत की और हालत बिगड़ने पर बच्ची को वहीं छोड़ भाग निकला। एसीपी (कैंट) विदुष सक्सेना का कहना है कि आरोपी बच्ची के पिता का दोस्त है। जिसके चलते वह उसके साथ भी घुल मिल गया था।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारी विद्युश सक्सेना ने बताया कि जब बच्ची घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया। काफी देर तक तलाशने के बाद बच्ची कब्रिस्तान में मिली। बच्ची की हालत देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए। बच्ची खून से लतपत दर्द से तड़प रही थी। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है। सोमवार को बच्ची की हालत स्थिर हुई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे हिरासत में लिया जाएगा।
23 युवकों ने किया था दुष्कर्म
बीते दिनों लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र की 19 साल की युवती के साथ सात दिन में 23 युवकों ने अलग -अलग स्थानों पर दुष्कर्म किया था। आरोप है कि सात दिनों तक स्थान और आरोपितों के चेहरे बदलते रहे। दरिंदों के चंगुल से बचकर किसी तरह युवती घर पहुंची। जिसके बाद युवती ने स्वजन के साथ लालपुर पांडेयपुर थाना पहुंचकर छह अप्रैल को 12 नामजद व 11 अज्ञात पर मुकदमा कराया था। पुलिस ने युवती की निशानदेही पर कई होटलों व हुक्का बार में छापा मारा था। इस मामले में अबतक 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं 10 की तलाश अब भी जारी है।