Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Jan, 2025 12:43 AM
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में 25 हजार के इनामी भैंस चोर बदमाश नौशाद की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने इनामी बदमाश नौशाद को गिरफ्तार कर लिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में...
Basti News, (विवेक श्रीवास्तव): उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में 25 हजार के इनामी भैंस चोर बदमाश नौशाद की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने इनामी बदमाश नौशाद को गिरफ्तार कर लिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बदमाश के खिलाफ पहले से 4 मुकदमे दर्ज
बता दें कि 25 हजार के इनामी बदमाश नौशाद को पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी। छावनी पुलिस इनामी बदमाश को एक मुकदमे में तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छीतौना गांव के पास घेराबंदी की। अपने आप को घिरा देख कर बदमाश पुलिस पर फायर करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग में इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।इनामी बदमाश नौशाद अयोध्या के शेखपुर गांव का रहने वाला है। नौशाद और उस के गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने 7 जनवरी को अरेस्ट किया था, जहां से नौशाद भाग गया था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उस के ऊपर छावनी थाना में BNS की धारा 303, 317, 318, 319, 336, 338, 350 के तहत मुकदमा दर्ज था। जिसमें पुलिस उस की तलाश कर रही थी। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ पहले से 4 मुकदमे दर्ज हैं।
एएसपी ओपी सिंह ने बताया की इस गैंग के तीन सदस्य पकड़े गए थे, उसी दौरान इस का नाम प्रकाश में आया था। पुलिस को सूचना मिली कि यह छीतौना गांव के पास जंगलों में जानवरों की रेकी कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर इनामी बदमाश को अरेस्ट किया।