Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Jan, 2023 02:28 PM
#Chitrakoot #DaduaGang #Crime in UP #Crime in Uttar Pradesh #Crime in Chitrakoot
दस्यु सम्राट ददुआ का गनर और मास्टरमाइंड माने जाने वाले इनामी डकैत राधे उर्फ सूबेदार की सोमवार को देर रात जेल से रिहाई हो गई है...आपको बता दें कि 14 साल 11 महीने की जेल काटने के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर रिहाई हुई है...इनामी डकैत राधे उर्फ सूबेदार पर 100 मुकदमे कोर्ट में चल रहे थे...इतना ही नहीं 8 मामले में इनामी डकैत को फांसी और उम्रकैद की सजा हुई थी...हालांकि अपील के बाद हाईकोर्ट ने इनामी डकैत को बरी कर दिया है...जेल से निकलते ही परिजन और मित्रों ने फूल माला पहनाकर राधे उर्फ सूबेदार का स्वागत किया...इस दौरान दस्यु सम्राट ददुआ के बेटे व सपा पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे...वहीं हंसते हुए बाहर आए राधे उर्फ सूबेदार ने कहाकि अब वह बहुत खुशी महसूस कर रहा है...डकैती जीवन से उसने तौबा कर ही आत्मसमर्पण किया था।
राधे ने दस्यु सम्राट ददुआ के साथ अपराध की दुनिया में करीब 30 साल पहले कदम रखा था...दुर्दांत डाकू ददुआ का उसे दाहिना हाथ माना जाता है...ददुआ के साथ ही बागी जीवन शुरू करने वाले राधे ने साल 2007 में ददुआ के एसटीएफ के हाथों मारे जाने के बाद 2008 में सतना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था...इसके बाद से वह लगातार सतना फिर बांदा जेल में रहा।