संभल में नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, शाही जामा मस्जिद कमेटी प्रमुख 'जफर अली' सहित 50-60 समर्थकों पर केस, जेल से रिहा होने पर निकाला था जुलूस

Edited By Purnima Singh,Updated: 06 Aug, 2025 11:31 AM

case against shahi jama masjid committee chief

उत्तर प्रदेश में संभल की शाही जामा मस्जिद प्रबंध समिति के अध्यक्ष जफर अली की जेल से रिहाई पर जुलूस निकाल कर जश्न मनाने पर अली समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी .....

संभल : उत्तर प्रदेश में संभल की शाही जामा मस्जिद प्रबंध समिति के अध्यक्ष जफर अली की जेल से रिहाई पर जुलूस निकाल कर जश्न मनाने पर अली समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। जिला पुलिस द्वारा मंगलवार देर रात जारी एक बयान के मुताबिक सम्भल कोतवाली में दारोगा आशीष तोमर की तहरीर पर शाही जामा मस्जिद प्रबंध समिति के अध्यक्ष जफर अली के साथ सरफराज, ताहिर और हैदर नामक व्यक्तियों के खिलाफ नामजद तथा 50-60 अज्ञात लोगों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। 

अली पिछले साल जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के मामले में आरोपी हैं। वह इस मामले में गत एक अगस्त को मुरादाबाद जेल से रिहा हुए थे। उनकी रिहाई के बाद मुरादाबाद से संभल के बीच करीब 40 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला गया था। रास्ते में उनके काफिले पर कई स्थानों पर पुष्पवर्षा की गई और स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!