Edited By Purnima Singh,Updated: 29 Jul, 2025 01:20 PM

उत्तर प्रदेश में मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड से लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां इलाज के अभाव में एक घायल युवक की दर्दनाक मौत हो गई .....
मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड से लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां इलाज के अभाव में एक घायल युवक की दर्दनाक मौत हो गई। रविरवार रात हादसे में घायल एक युवक को परिजन इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर और स्टाफ गहरी नींद में सो रहे थे। परिजनों ने कई बार उन्हें जगाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आखिरकार, इलाज में हुई घोर लापरवाही के चलते युवक ने सुबह अस्पताल के बेड पर ही दम तोड़ दिया।
गहरी नींद में था स्टाफ और डॉक्टर
हसनपुर कला गांव निवासी सुनील कुमार उम्र 30 साल रविवार रात पैदल चलकर होटल की ओर जा रहे थे। रात करीब 12 बजे सिसौली गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद रात करीब साढ़े 12 बजे उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। मगर, यहां के डॉक्टर और स्टाफ गहरी नींद में थे।
डॉक्टर और स्टाफ को बार-बार जगाया गया, लेकिन नहीं हुआ कोई फायदा
परिजनों का आरोप है कि इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर और स्टाफ को बार-बार जगाया गया, लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली। सुनील के पैर से लगातार खून बह रहा था। एक पैर की पट्टी तो की गई, लेकिन दूसरे पैर का कोई इलाज नहीं किया गया। सुबह तक सुनील की हालत इतनी बिगड़ गई कि उसने दम तोड़ दिया।
2 डॉक्टर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड
बता दें कि इस पूरी घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसने विभाग में अफरा-तफरी मचा दी है। जिसके चलते 2 डॉक्टरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एससी गुप्ता ने बताया कि रात में इमरजेंसी में ऑर्थोपेडिक्स विभाग के डॉ. अनिकेत और डॉ. भूपेश राय ड्यूटी पर थे। शुरूआती जांच में दोनों की लापरवाही सामने आने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।