Edited By Ramkesh,Updated: 29 May, 2021 04:58 PM

उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश बाबू कुशवाह ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की है। इस मामले में नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए महेश बाबू कुशवाह के खिलाफ...
हाथरस: उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश बाबू कुशवाह ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की है। इस मामले में नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए महेश बाबू कुशवाह के खिलाफ कोतवाली में देकर कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद की तरफ इशारा करते हुए कहा देखो हमारा पिछड़ा भाई है जो स्टूल पर बैठा है। इसी के दम पर भाजपा ने पिछड़ों का वोट लेकर सरकार में आकर हमारे भाई को स्टूल की औकात तक ला दिया है। इस लिए मै कहना चाहता हूं आज भी वक्त है पुन: खोया हुआ सम्मान बहुजन समाजवादी पार्टी के जरिये वापस पाने का है। बहन जी को मजबूत कर अपनी हत्स्सेदारी सुनिश्चित करो। इस टिप्पणी से भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी रोष है उन्हों ने कार्रवाई की मांग की है।