राम मंदिर के लिए बेपनाह प्यार: 23 वर्षों से नंगे पांव चल रहा भक्त, अब अयोध्या पहुंच कर धारण करेंगे चप्पल

Edited By Harman Kaur,Updated: 09 Jan, 2024 06:02 PM

ayodhya news ram devotee walking barefoot for 23 years

Ram Mandir: अयोध्या में बने श्री राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। उत्साह हो भी क्यों न...जो भक्त राम मंदिर के लिए कई वर्षों से इंतजार कर रहे थे, अब उनका सपना पूरा हो रहा है.....

Ram Mandir: अयोध्या में बने श्री राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। उत्साह हो भी क्यों न...जो भक्त राम मंदिर के लिए कई वर्षों से इंतजार कर रहे थे, अब उनका सपना पूरा हो रहा है।
PunjabKesari
वहीं कई भक्त तो ऐसे हैं, जिन्होंने अपना जीवन राम मंदिर के निर्माण को लेकर लिए प्रण के साथ गुजार दिया। ऐसा ही एक राम भक्त बिहार में भी है, जो 23 वर्षों से नंगे पांव चल रहे हैं। उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण नहीं होता, तब तक वे नंगे पांव ही चलेंगे।

PunjabKesari
संकल्प पूरा होने को लेकर देव दास ने जाहिर की खुशी
बिहार के किशनगंज जिले के खगड़ा निवासी देव दास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक हैं। देव दास ने संकल्प लिया था कि जब तक अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता वो चप्पल नहीं पहनेंगे और नंगे पांव ही चलेंगे। गर्मी हो, बरसात हो या फिर भीषण ठंड देव दास 23 साल से नंगे पांव ही चलते आ रहे हैं। वहीं अब यह संकल्प पूरा होने वाला है। संकल्प पूरा होने को लेकर देव दास ने खुशी जाहिर की है। इसके साथ उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में नंगे पांव चलने में परेशानी होती थी लेकिन उसके बाद भगवान श्री राम की ऐसी कृपा हुई कि कोई परेशानी नहीं हुई।

PunjabKesari
अयोध्या पहुंच कर धारण करेंगे चप्पल
देव दास ने कहा कि जब श्री राम मंदिर पूरी तरह बन कर तैयार हो जाएगा तब वो अयोध्या पहुंच कर जूता या चप्पल धारण करेंगे। वहीं, शहर वासी देव दास के इस संकल्प की खूब सराहना कर रहे हैं। इसी बीच भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत ने कहा कि देवदास सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अभी तक हजारों वृक्ष लगा चुके हैं। इसके साथ ही हजारों लोगों के शवदाह कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। बता दें कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होगा, जिसे लेकर देश में दीपोत्सव मानने की तैयारी चल रही है।
PunjabKesari
ये भी पढ़ें....
UP NEWS: क्रिकेटर मोहम्मद शमी और एथलीट पारुल चौधरी को मिला अर्जुन अवार्ड, CM योगी ने दी बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को क्रिकेटर मोहम्मद शमी और एथलीट पारुल चौधरी को 'अर्जुन पुरस्कार-2023' से सम्मानित किया है। दोनों खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड मिलने पर CM योगी ने बधाई दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!