स्वास्थ्य सेवाओं के प्रसार में आशा बहुओं की अहम भूमिका: डॉ़ बरतारिया

Edited By Ramkesh,Updated: 04 Mar, 2021 07:36 PM

asha bahu s important role in the spread of health services dr barataria

उत्तर प्रदेश के झांसी में परिवार कल्याण एवं चिकित्सा स्वास्थ्य सेंट अपर निदेशक डॉ़ अल्पना बरतारिया ने स्वास्थ्य सेवाओं के प्रसार में आशा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया है।  सिफ्प्सा और एनएचएम के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को...

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में परिवार कल्याण एवं चिकित्सा स्वास्थ्य सेंट अपर निदेशक डॉ़ अल्पना बरतारिया ने स्वास्थ्य सेवाओं के प्रसार में आशा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया है।  सिफ्प्सा और एनएचएम के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को तीन दिवसीय ( चार से छह मार्च) परिवार नियोजन, कौशल वृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डॉ़ बरतारिया ने कहा कि हम केवल स्वास्थ्य कार्यक्रम को ही नहीं बल्कि वेलनेस गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहते हैं इसमे आशा कार्यकर्ताओ की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। बीसीपीएम की क्षमता वृद्धि कर आशा संगनियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। समुदाय आधारित गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए यह जरूरी है कि आशा संगनियों द्वारा अपने क्षेत्र में भ्रामण कर समुदाय आधारित गतिविधियों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने की योजना बनाने की प्रेरणा दी जाए।  इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (बीसीपीएम) को प्रशिक्षित करना एवं उनकी कार्य क्षमता वृद्धि करना है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का सुधार करना है और उसे गुणवत्ता प्रदान करना है।

मंडलीय परियोजना प्रबन्धक आनंद चौबे ने बताया कि चार मार्च से आरंभ हुआ यह कार्यक्रम छह मार्च तक चलेगा जिसमें बी.सी.पी.एम को आठ सत्रों में ग्राम स्वच्छता ,स्वास्थ्य ,कार्य कौशल, जि़म्मेदारी, उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक एवं प्रशिक्षत किया जाएगा7 उच्च स्वास्थ्य सेवा देने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को क्वालिटी एश्योरेन्स के अंतर्गत चयनित कर उनकी स्थिति पर बेहतर काम किया जा सके7 हर ब्लाक से एक हेल्थ एंड वेलनेस सेण्टर को राष्ट्रीय मानक के अनुसार विकसित किया जायेगा। इस दौरान संयुक्त निदेशक डॉ रेखारानी भी मौजूद रहीं । कार्यक्रम में रीजनल कोऑडिर्नेटर आशा सुरेंदर कुमार, डॉ राजेश पटेल उपस्थित रहे। प्रशिक्षण का आयोजन सिफ्प्सा मंडलीय परियोजना प्रबंधक इकाई द्वारा किया गया।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!