CM योगी-मायावती के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर एक व्यक्ति गिरफ्तार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 15 Mar, 2022 07:48 PM

arrested for objectionable post on social media against cm yogi mayawati

गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की कथित रूप से आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में मंगलवार को 24 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने 13 मार्च को...

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की कथित रूप से आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में मंगलवार को 24 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने 13 मार्च को फेसबुक पर आदित्यनाथ और मायावती की छेड़छाड़ की गयी तस्वीर साझा की थी। उन्होंने बताया कि स्थानीय जेवर पुलिस ने सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल होने पर स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘आरोपी की पहचान जेवर थाना क्षेत्र के दयानतपुर गांव निवासी आमिर खान के रूप में हुई है। उसे सबौता अंडरपास के पास से मंगलवार की सुबह गिरफ्तार किया गया।'' जेवर थाने के एसएचओ उमेश बहादुर ने बताया कि खान दिहाड़ी मजदूर है और उसे स्थानीय अदालत में पेश किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘उसने छेड़छाड़ की गयी तस्वीर साझा करने की वजह नहीं बतायी है।'' उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!