T20 वर्ल्ड कप 2026: जौनपुर के रिंकू सिंह का टीम में चयन, मंगेतर प्रिया सरोज ने इंस्टाग्राम पर जताई खुशी—सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा 'वाह!'

Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Dec, 2025 07:35 AM

rinku singh selected in team fiancee priya saroj expressed happiness on instagr

Jaunpur News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर बल्लेबाज रिंकू सिंह की सरप्राइज एंट्री से उनके गृहनगर जौनपुर में खुशी और उत्साह का माहौल......

Jaunpur News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर बल्लेबाज रिंकू सिंह की सरप्राइज एंट्री से उनके गृहनगर जौनपुर में खुशी और उत्साह का माहौल है। टीम में रिंकू सिंह का नाम देखकर उनकी मंगेतर सांसद प्रिया सरोज बेहद खुश हैं। जौनपुर के स्थानीय लोग और सपा कार्यकर्ता भी इस खबर से उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज को बधाई संदेश भेज रहे हैं।

रिंकू सिंह के चयन पर जौनपुर में जश्न
जौनपुर के लोग कह रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम में चयन मिलने के बाद रिंकू सिंह जल्द ही जौनपुर के दामाद बनने जा रहे हैं। प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की सगाई के बाद स्थानीय लोग उनके उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। हालांकि, जब न्यूज 18 ने सपा सांसद प्रिया सरोज से रिंकू सिंह के चयन पर बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने किसी तरह का बयान देने की आवश्यकता नहीं समझी।

PunjabKesari

प्रिया सरोज ने इंस्टाग्राम पर जताई खुशी
प्रिया सरोज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से रिंकू सिंह की सफलता पर गर्व और खुशी जाहिर की। उन्होंने टीम के स्क्वाड की तस्वीर शेयर करते हुए भावनात्मक और प्रेरक संदेश लिखा। यह दिखाता है कि रिंकू की सफलता के पीछे उनके प्रियजनों का कितना अटूट विश्वास और समर्थन रहा है। रिंकू सिंह ने भी 15 सदस्यों वाली टीम की फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी में साझा की है। प्रिया सरोज का यह रिएक्शन और रिंकू की टीम की घोषणा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!