Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Mar, 2021 09:28 AM

अपना दल (एस) अध्यक्ष एवं मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी सीटों में ब्लाक प्रमुख के साथ-साथ जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों पर अपनी दावेदारी पेश करेगी। पटेल ने यहां पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को...
प्रतापगढ़: अपना दल (एस) अध्यक्ष एवं मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी सीटों में ब्लाक प्रमुख के साथ-साथ जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों पर अपनी दावेदारी पेश करेगी। पटेल ने यहां पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश की सभी सीटों पर ब्लाक प्रमुख और पंचायत अध्यक्ष पदों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी।
उन्होंने पंचायत चुनाव,आरक्षण, पिछड़ा वर्ग मंत्रालय समेत विभिन्न मुद्दों पर कार्यकताओं में जोश भरा। सम्मेलन में सोराव के विधायक डॉक्टर जमुना प्रसाद सरोज और प्रतापगढ़ सदर के विधायक राजकुमार पाल मौजूद थे। हालांकि प्रतापगढ़ जिले विश्वनाथ गंज क्षेत्र से अपना दल के विधायक डॉक्टर आरके वर्मा सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे।
डॉ. वर्मा के पार्टी विरोधी बयान पर पटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी का निम्न कार्यकर्ता भी विधायक बन सकता है। सम्मेलन में प्रतापगढ़ जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल हुए थे।