Edited By Ramkesh,Updated: 11 Dec, 2024 03:46 PM
जनपद मैनपुरी के बरनाहल थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जिस समय तहसील में तैनात लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि लेखपाल जमीनी मामले में रिपोर्ट लगाने के नाम पर पीड़ित को लगातार परेशान...
मैनपुरी (आफाक अली खान ): जनपद मैनपुरी के बरनाहल थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जिस समय तहसील में तैनात लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि लेखपाल जमीनी मामले में रिपोर्ट लगाने के नाम पर पीड़ित को लगातार परेशान कर रहा था। काम का करने का हवाला देकर उससे रुपए की मांग कर रहा था। पीड़ित ने लेखपाल की एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को पकड़ने के लिए जाल बिछाकर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। बरनाहल थाने पर मुकदमा दर्ज क एंटी करप्शन टीम लेखपाल को अपने साथ ले गयी।
20 हजार रुपये की मांग कर रहा था लेखपाल
जानकारी के अनुसार बरनाहल थाना क्षेत्र के गांव दिहुली निवासी रिहान राजा खां पुत्र महाराज खां ने एंटी करप्शन टीम को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कुछ उसके खेत का एक जमीनी मामला चल रहा था जिसकी जांच लेखपाल अजय कुमार शाह पुत्र कुशेश्वर शाह कर रहा था। लेखपाल के पास मामले को लेकर वह कई चक्कर लगा चुका था लेकिन लेखपाल रिपोर्ट लगाने के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था। और कह रहा था जब तक नहीं दोगे तब तक तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट लगाएंगे ऐसे ही चक्कर लगाते रहोगे।
लेखपाल ने रिपोर्ट लगाने पर 10 हजार रुपये की ली रिश्वत
लेखपाल ने रिपोर्ट लगाने के नाम पर लास्ट में 10 हजार रुपये मांगे। पीड़ित लेखपाल को कोई रुपया नहीं देना चाहता था जिसको लेकर उसने एंटी करप्शन टीम से उसकी शिकायत कर दी। और लेखपाल से 10 हजार देने के लिए कह दिया लेखपाल ने कहा तहसील या उसके बताए गए स्थान पर रुपए लेकर आ जाना तुम्हारा काम हो जाएगा। एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार करने के लिए अपना जाल बिछा दिया लेखपाल ने पीड़ित से रिश्वत लेने के लिए करहल बाईपास पुल के पास बुलाया।
लेखपाल को गिरफ्तार करने के लिए एंटी करप्शन टीम ने बिछाया जाल
एंटी करप्शन टीम ने पीड़ित को फिनाफप्तलीन पाउडर नोटों में लगाकर लेखपाल को देने के लिए दे दिया लेखपाल ने रुपए लेकर अपने पास फाइल के नीचे रख लिए जिसके बाद उसने अपनी जेब में रख लिया। सभी एंटी करप्शन टीम ने उसको जाकर मौके पर गिरफ्तार कर लिया। जब केमिकल युक्त पानी से उसकी हाथ डलवाए गए तो उसके हाथ लाल हो गए।
एंटी करप्शन टीम ने तत्काली लेखपाल को अपने कस्टडी में ले लिया और उसको थाना बरनाहल पहुंचकर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम 1918 की धारा13 (2) 13 (1)(b)और 7 की धाराओं में लेखपाल के खिलाफ बरनाहल थाने पर मुकदमा दर्ज कर दिया। इसके बाद एंटी करप्शन टीम उसको लेकरअपने साथ ले गई। लेखपाल को एंटी करप्शन टीम के गिरफ्तार होने के बाद तहसील कर्मियों और लेखपालों में हड़कंप की स्थिति है।