Edited By Ramkesh,Updated: 21 Jul, 2025 12:56 PM

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में फूलपुर थाना क्षेत्र के कोड़ापुर गांव में आज सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ग्रामीणों ने बाबा साहेब की प्रतिमा को गांव के पास नहर में देखा। उसके दलित समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस...
प्रयागराज (सैयद आकिब रजा ): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में फूलपुर थाना क्षेत्र के कोड़ापुर गांव में आज सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ग्रामीणों ने बाबा साहेब की प्रतिमा को गांव के पास नहर में देखा। उसके दलित समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना से नाराज ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।

पुलिस उपायुक्त कुलदीप कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया सूचना पर फूलपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। थाना प्रभारी ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया। प्रशासन ने नई प्रतिमा लगाने का भी भरोसा दिया है।

फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि दोषियों को चिन्हित कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। कानून को तोड़ने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।