अखिलेश का योगी पर तंज, कहा- अपने इन पेपर माफियाओं पर दिखाने के लिए सही, कागज का ही बुलडोजर चलवा दे सरकार

Edited By Ramkesh,Updated: 30 Mar, 2022 04:26 PM

akhilesh took a jibe at yogi said to show it on these paper mafias right

उत्तर प्रदेश में इंटर की परीक्षा लीक मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इंटर की परीक्षा लीक मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है। युवा कह रहे हैं कि रोजगार देने में नाकाम भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है।  उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफियाओं पर दिखाने के लिए सही, काग़ज़ का ही बुलडोजर चलवा दे।

PunjabKesari

बता दें कि 12वीं कक्षा का 2 बजे होने वाला अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया जिसे रद्द कर दिया गया है। 24 जिलों में पेपर रद्द करने की कार्रवाई की गई है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा। यूपी एसटीएफ मामले की जांच करेगी। शेष 51 जिलों में परीक्षा अपने निर्धारित समय पर होने की बात सरकार की तरफ से कही गई है। '' अधिकारी ने बताया कि जिन जिलों में परीक्षा रद्द की गई है उनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!