सांसदों की बैठक पर अखिलेश ने BJP पर कसा तंज, कहा- आंकलन बाद में... झूठी तारीफ पहले

Edited By Umakant yadav,Updated: 28 Jul, 2021 02:15 PM

akhilesh took a jibe at the bjp on the meeting of the mps

खिलेश ने बुधवार को ट्वीट किया, "भाजपा आज अपने उत्तर प्रदेश के सांसदों से राज्य की दुर्दशा और दुर्गति का हाल दिल्ली बुलाकर पूछ रही है, इससे पता चलता है कि दिल्ली तथा लखनऊ में कितनी दूरी है।" उन्होंने इसी ट्वीट में कहा, "भाजपा चाहे कितनी भी बैठकें कर...

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आलाकमान द्वारा राज्य के सभी सांसदों को बैठक के लिए दिल्ली बुलाए जाने पर तंज कसा है।

अखिलेश ने बुधवार को ट्वीट किया, "भाजपा आज अपने उत्तर प्रदेश के सांसदों से राज्य की दुर्दशा और दुर्गति का हाल दिल्ली बुलाकर पूछ रही है, इससे पता चलता है कि दिल्ली तथा लखनऊ में कितनी दूरी है।" उन्होंने इसी ट्वीट में कहा, "भाजपा चाहे कितनी भी बैठकें कर ले पर अब जनता इन्हें उठाकर और हटाकर ही दम लेगी। आँकलन बाद में और (झूठी) तारीफ़ पहले, वाह रे भाजपा!"

गौरतलब है कि सत्तारूढ़ भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश के अपने सभी पार्टी सांसदों को बैठक के लिए दिल्ली बुलाया है। बुधवार और बृहस्पतिवार को होने वाली इन बैठकों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत अनेक वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!