Edited By Ramkesh,Updated: 26 Jun, 2023 01:09 PM

Akhilesh
इस बार सावन में काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले भक्तों को आरती, सुगम दर्शन, अभिषेक और श्रृंगार के लिए ज्यादा शुल्क देना होगा। सावन के सोमवार को लेकर मंगला आरती के टिकट चार गुना महंगे कर दिए गए हैं। 500 रुपये में मिलने वाली मंगला आरती के...
वाराणसी: इस बार सावन में काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले भक्तों को आरती, सुगम दर्शन, अभिषेक और श्रृंगार के लिए ज्यादा शुल्क देना होगा। सावन के सोमवार को लेकर मंगला आरती के टिकट चार गुना महंगे कर दिए गए हैं। 500 रुपये में मिलने वाली मंगला आरती के टिकट का शुल्क दो हजार कर दिया गया है। इसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा सरकार से आग्रह है कि ‘बाबा विश्वनाथ जी’ के दर्शन पर शुल्क लगाकर ग़रीबों, सच्चे भक्तों व आम जनता से ‘दर्शन का अधिकार’ न छीने। भाजपा ने धर्म को व्यापार बना लिया है। निंदनीय!

बता दें कि सावन माह में भक्तों की भीड़ को देखते हुए वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और आरती की नई रेट लिस्ट जारी कर दी है। अब भक्तों को दर्शन करने के लिए 500 सौ रुपए की जगह 750 श्रद्धालुओं को देना होगा। मंदिर प्रशासन ने इस बात की जानकारी दी है। काशी विश्वनाथ की मंगला आरती का टिकट सावन में दो हजार का मिलेगा, वर्तमान में इसकी कीमत पांच सौ रुपए है। अधिमास के कारण इस बार सावन दो माह का होगा और इसमें आठ सोमवार पड़ेंगे। चार जुलाई से सावन माह की शुरुआत होगी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि सुगम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को 750 रुपए और सावन के सोमवार को श्रृंगार के लिए 20 हजार रुपए खर्च करने होंगे।सावन में बाबा विश्वनाथ के दस स्वरूपों के दर्शन होंगे।
ये भी पढ़ें:- UP Weather: यूपी में अब पूरी तरह सक्रिय हुआ मानसून, 29 जून तक होगी भारी बारिश...ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब मानसून सक्रिय हो गया है। पिछले कुछ दिनों से जहां कई इलाकों में हल्की और कई में भारी बारिश हो रही है। जिससे मई और जून महीने में पड़ी भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। कल यानी रविवार को भी ज्यादातर इलाकों में बारिश हुई। बिजनौर में सबसे ज़्यादा 205 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे ताममान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग ने आज सोमवार को भी बुंदेलखंड समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।