Azamgarh News: मंत्री एके शर्मा ने किया  102 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण, कहा- ‘डबल इंजन की गाड़ी में बैठे, पंचर साइकिल पर बैठने की भूल न करें’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 08 Apr, 2025 01:48 AM

ak sharma laid the foundation stone and inaugurated works worth 102 crores

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा सोमवार जनपद आजमगढ़ पहुंचकर वहां के गोरिया बाजार, बिलरियागंज में भाजपा के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग़ किया और विधानसभा गोपालपुर के अंतर्गत बिलरियागंज नगर...

Azamgarh News, (शुभम सिंह): उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा सोमवार जनपद आजमगढ़ पहुंचकर वहां के गोरिया बाजार, बिलरियागंज में भाजपा के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग़ किया और विधानसभा गोपालपुर के अंतर्गत बिलरियागंज नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत महाराजगंज में कुल 102 करोड़ रुपए की लागत से कराए गए कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। तत्पश्चात उन्होंने आजमगढ़ के मुबारकपुर मैदान में भाजपा के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पश्चात उन्होंने बूथ अध्यक्षों एवं क्षेत्रीय मंडल अध्यक्ष, जमीनी कार्यकर्ताओं, पार्टी व संगठन को मजबूती प्रदान करने वाले सभी भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का सम्मान किया और उनका हौसला बढ़ाया।
PunjabKesari
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन की सरकार देश व प्रदेश में चल रही है। राष्ट्रवाद की विचारधारा के साथ बीजेपी सेवा, सुशासन और जनकल्याण की भावना पर कार्य कर रही है। जनता को कैसे लाभ मिले और कैसे उनकी बेहतर सेवा की जाए, जनता के बीच जाकर इसका फीडबैक लेने के लिए ही ये कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ है और इन्हीं की बदौलत बीजेपी मजबूती से खड़ी है। जमीनी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के कठोर परिश्रम, संघर्ष और बलिदान की बदौलत बीजेपी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। इन्हीं कार्यकर्ताओं की बदौलत भाजपा सत्ता में रहकर गरीबों के जीवन स्तर में सुधार करते हुए देश को विकसित राष्ट्र बनाएगी। उन्होंने पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष सहित पार्टी के सभी क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों को भाजपा की जनोपयोगी नीतियों, उद्देश्यों व कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने तथा लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए बधाई दी एवं प्रशंसा की तथा आगे और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसको देश की एकता, अखंडता, सुरक्षा व संप्रभुता के साथ गरीबों की चिंता कर रही है। मोदी जी के नेतृत्व में देश सभी क्षेत्रों में नई-नई ऊंचाइयों को छू रहा है। हमारा देश विकसित राष्ट्र बने, हम सभी को मिलकर बीजेपी को मजबूत बनाना होगा।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, पिछले दिनों चले सदस्यता अभियान ने इस बात को साबित कर दिया। हमारे राजनीति में आने का भी मुख्य उद्देश्य गरीब कल्याण व सुशासन है। उन्होंने कहा कि जो काम स्वतंत्रता के बाद पिछले 75 सालों में नहीं हुआ उससे कहीं ज्यादा कार्य पिछले तीन वर्षों में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से पुर्वांचल में हुआ। जब से देश की कमान प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथों में जनता ने दिया है तब से लेकर आजतक ऐतिहासिक कार्य देश और प्रदेश में हुए है। गरीबों को आवास, मुफ्त राशन, हर घर शौचालय, माताओं बहनों को उज्जवला रसोई गैस, आयुष्मान कार्ड जैसी सैकड़ों कार्य गरीबों के लिए किया गया।
PunjabKesari
शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार को गरीब कल्याण के कार्यों को करने के लिए 60 साल कम पड़ गये थे या मोदी के आने का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे जनकल्याणकारी कार्य स्वतंत्रता के बाद नेहरू जी के शासनकाल से ही पेंडिंग पड़े थे, जिसे प्रधानमंत्री मोदी जी ने मात्र 11 सालों में ही करके जनता के चरणों में अर्पित किया। उन्होंने कहा कि जबसे मै राजनीति में आया हूँ इन चार सालों में हजारों करोड़ रुपये से ज्यादा के काम आजमगढ़ सहित समूचे पुर्वांचल में मैंने स्वयं कराया। बिजली, पानी,सड़क, सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य हमारी सरकार की प्राथमिकता में है, जिसे हम लोगो ने माननीय प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद एवं मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में पूरा करके जनता के चरणों में अर्पित कर रहे। नौकरी छोड़कर राजनीति में आने का मेरा बस एक ही उद्देश्य है गरीब और असहायों का कल्याण करना है।

उन्होंने कहा कि आजमगढ़ सहित पूरे पूर्वांचल के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। गर्मी में आजमगढ़ जिले में बिजली के निर्बाध आपूर्ति की कोई समस्या नहीं होगी। इसके लिए जिले में 108 बड़े ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की गई तथा सैकड़ो और ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की गई है। बिलरियागंज में भी एक नया सब स्टेशन बनाया गया है। 5एमवीए का नया ट्रांसफार्मर भी लगाया गया है। भाजपा सरकार देश की संस्कृति और धर्म स्थलों के विकास में अभूतपूर्व कार्य किए हैं, आजमगढ़ के भैरव बाबा स्थल का भी विकास किया जाएगा। लेकिन आजमगढ़ के लोगों को सलाह है कि वे डबल इंजन की गाड़ी में बैठे न कि पंचर साइकिल में बैठने की भूल करें। वक्फ संशोधन विधेयक आने से वक्फ़ की संपत्ति का उपयोग देश के विकास में किया जाएगा, जिससे सभी देशवासियों को लाभ होगा। वक्त के पास रेलवे से भी ज्यादा संपत्ति है जिसका कोई सदुपयोग नहीं हो रहा था अब इसका उपयोग देश के विकास में किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि मै आईएएस की नौकरी छोड़कर गरीबों एवं पिछड़ों की सेवा करने के लिए राजनीति में आया हूँ, गरीब कल्याण ही हमारी प्राथमिकता है। भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों ने मंत्री जी के आजमगढ़ जनपद पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उन्होंने बताया कि भाजपा के 46वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में 13 अप्रैल तक बूथ स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक पार्टी द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान सभी जमीनी कार्यकर्ता, पदाधिकारी लोगों तक भाजपा की नीतियों को पहुंचाएंगे और उनकी समस्याओं को जानेंगे। भाजपा 07 से 12 अप्रैल तक देशभर में बूथ चलो अभियान चला रही है। इस दौरान शोभायात्रा, स्वच्छता अभियान, सम्मान समारोह और चौपाल का आयोजन भी किया जाएगा। आजमगढ़ में आयोजित भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यकर्ता, पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष और हजारों संख्या में जनता जनार्दन उपस्थित थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!