मेरठ में ईद की नमाज़ के बाद दो पक्षों में बवाल, सड़क बना जंग का मैदान; जमकर चले लाठी-डंडे, पथराव और फायरिंग

Edited By Mamta Yadav,Updated: 01 Apr, 2025 02:49 AM

after eid prayers in meerut two groups clashed the road became a battlefield

मेरठ में ईद की नमाज के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए जिसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ। आलम ये रहा की सड़क जंग का मैदान बनता हुआ नजर आया और दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर पत्थर बाजी करते हुए नजर आए। आरोप ये भी लग रहा है कि इस दौरान...

Meerut News, (आदिल रहमान): मेरठ में ईद की नमाज के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए जिसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ। आलम ये रहा की सड़क जंग का मैदान बनता हुआ नजर आया और दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर पत्थर बाजी करते हुए नजर आए। आरोप ये भी लग रहा है कि इस दौरान फायरिंग भी की गई। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह हालात को काबू पाते हुए 3 लोगों गिरफ्तार कर लिया गया है।
PunjabKesari
दरअसल, मेरठ के देहात क्षेत्र के जानी थाना क्षेत्र के सिविल खास इलाके में नमाज के बाद मुस्लिम समाज के दो पक्ष कहासुनी को लेकर आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमलावर होने लगे और मौके पर जमकर पथराव किया गया। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई और लोग एक दूसरे से बचकर भागते हुए नजर आए। आरोप लग रहा है कि इस दौरान फायरिंग भी की गई। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू कर 3 लोगों गिरफ्तार कर लिया गया है।
PunjabKesari
इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमे देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावर होते हुए जमकर पत्थर बाजी कर रहे हैं।
PunjabKesari
वहीं इस मामले पर एसपी देहात राकेश मिश्रा का कहना है कि जानी थाना क्षेत्र के सिविल खास इलाके में नाजिम और ज़ाहिद नाम के युवकों के बीच मामूली बात को लेकर रविवार शाम कहासुनी हुई थी और सोमवार को उसी के चलते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे। जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे को पत्थरबाज़ी की घटना को अंजाम दिया। वहीं एसपी देहात राकेश मिश्रा का कहना है कि इस मामले में कुछ लोग घायल हुए हैं। साथ उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस के द्वारा 3 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है और आगे की कार्रवाई थाना पुलिस के द्वारा की जा रही है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!