आजम खान के बाद अब IT ने करीबियों पर भी कसा शिकंजा, तिजोरी तोड़कर की जांच; कई जरुरी कागजात किए जब्त

Edited By Pooja Gill,Updated: 15 Sep, 2023 10:06 AM

after azam khan now it tightened

Azam Khan IT Raid: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर शिकंजा कसने के बाद इनकम टैक्स (IT) ने उनके रिश्तेदारों पर भी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। जिसके चलते आयकर टीम ने एमएफ जैदी के घर पर छापेमारी की और प्रतिष्ठानों को खंगालना शुरू...

Azam Khan IT Raid: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर शिकंजा कसने के बाद इनकम टैक्स (IT) ने उनके रिश्तेदारों पर भी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। जिसके चलते आयकर टीम ने एमएफ जैदी के घर पर छापेमारी की और प्रतिष्ठानों को खंगालना शुरू किया। इसके बाद टीम ने अलग-अलग स्थानों से कई जरूरी कागजात अपने कब्जे में लिए। इसके साथ ही टीम ने जैदी की तिजोरी का ताला तोड़ा और उसकी भी जांच की।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, आजम खां के करीबी एमएफ जैदी के घर आयकर टीम ने तिजोरी की जांच करने के लिए चाबी मांगी, लेकिन परिजनों ने चाबी देने से मना कर दिया। जिसके बाद टीम ने ताला तोड़कर जांच की। खातों व जमीन में हेरी-फेरी से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की जानकारी है। इसमें महंगी कार के अलावा कुछ ऐसी जमीनों के दस्तावेज मिले हैं, जो कि उनके परिजनों के नाम पर नहीं है।

यह भी पढ़ेंः Rain In UP: यूपी के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, 20 सितंबर तक ऐसा ही रहेगा मौसम; अलर्ट जारी

विद्यालय के प्रबंधन में मिली गड़बड़ियां  
बता दें कि आईटी की टीम बुधवार सुबह सात बजे सीतापुर आई थी। एमएफ जैदी के स्टेशन रोड स्थित रीजेंसी पब्लिक स्कूल जूनियर शाखा और रस्यौरा स्थित सीनियर शाखा के साथ होटल मयूर में जांच शुरू की थी। पूरे दिन कार्रवाई चली और आईटी टीम ने मिले कागजातों की कई पोटलियां बनाई थीं। रात में भी आईटी की कार्रवाई जारी थी। इसके अलावा विद्यालय के प्रबंधन सेक्शन में भी तमाम तरह की गड़बड़ियां मिलने की खबर है।

PunjabKesari

आजम खान पर कसा शिकंजा
इससे पहले सपा नेता आजम खां के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आयकर विभाग के लगभग 40 अधिकारी उनके घर पहुंचे और संदिग्ध फाइलों की जांच पड़ताल कर रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक गोल्ड वैल्यूएशन की टीम भी आजम खान के आवाज पर पहुंची। बुधवार सुबह प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक परिसरों में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की टीम उत्तर प्रदेश के रामपुर, सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में कुछ परिसरों की तलाशी ले रही है। आयकर विभाग की जांच आजम और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित कुछ न्यासों से संबंधित है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!