Edited By Pooja Gill,Updated: 08 Dec, 2025 01:10 PM

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहाँ दो युवतियों की ऑनलाइन दोस्ती प्यार में बदल गई और मामला सीधे थाने तक पहुँच गया...
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहाँ दो युवतियों की ऑनलाइन दोस्ती प्यार में बदल गई और मामला सीधे थाने तक पहुँच गया। शाहजहांपुर की रहने वाली एक हिंदू युवती अचानक सहारनपुर में रहने वाली मुस्लिम महिला के घर पहुँच गई। मुस्लिम महिला शादीशुदा है और तीन बच्चों की माँ भी है।
एक साथ रहने की जिद पर अड़ी दोनों
दोनों युवतियों ने दावा किया कि वे पिछले पाँच साल से ऑनलाइन जुड़ी हुई हैं और अब एक साथ रहना चाहती हैं। जब दोनों परिवारों ने इसका विरोध किया तो मामला थाने तक पहुँच गया। करीब छह घंटों तक पुलिस, दोनों परिवार और रिश्तेदार समझाने में लगे रहे।
कैसे शुरू हुई दोस्ती और प्यार?
खाताखेड़ी इलाके में रहने वाली मुस्लिम लड़की ऑनलाइन जॉब प्लेटफॉर्म पर काम करती है। पाँच साल पहले उसकी पहचान हिंदू युवती से हुई, जो एक कंपनी में केमिस्ट है। दोनों के बीच बातचीत होने लगी और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। मार्च में दोनों करीब 15–17 दिन तक साथ भी रहीं। मुस्लिम युवती का कहना है कि उसके पति ने कभी उसे प्यार नहीं दिया और अक्सर मारपीट करता था। वह हिंदू लड़की के साथ जीवन बिताना चाहती है, क्योंकि वो उसके बच्चों का भी ध्यान रखती है।
हिंदू युवती की शिकायत
हिंदू लड़की का कहना है कि उसके परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ हैं और उन्होंने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। यहां तक कि उसे जबरन मानसिक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। परिवार का आरोप है कि मुस्लिम लड़की ने उनकी बेटी का ब्रेनवॉश किया है और मुस्लिम परिवार उसे अपने साथ रखना चाहता है। उनकी बेटी का इलाज चल रहा है और वो बार-बार घर से भाग जाती है। मामले में एक नया मोड़ तब आया जब मस्लिम युवती के पति ने कहा कि वह अपनी पत्नी और बच्चों को नहीं भेजना चाहता, लेकिन अगर वो उनके साथ रहना चाहती है तो वह उनके घर में रह सकती है। हालांकि दोनों युवतियाँ किसी भी हाल में स्वतंत्र रूप से साथ रहने की जिद पर अड़ी रहीं।
छह घंटे थाने में ड्रामा, फिर हुआ समझौता
दोनों युवतियां का कहना है कि वो दोनों एक दूसरे को पति-पत्नी मानती है और साथ ही रहना चाहती है। 6 दिसंबर को दोनों परिवार थाने में इकट्ठे हुए। पुलिस ने काफी समझाया, लेकिन युवतियाँ किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थीं। उनका कहना था कि अगर वो साथ नहीं रहेंगी तो सुसाइड कर लेंगी। लेकिन,,काफी समझाने के बाद ये फैसला हुआ कि दोनों युवतियाँ पति-पत्नी की तरह नहीं, बल्कि दोस्त के रूप में रहेंगी। दोनों के परिवार समय-समय पर उनकी मुलाकात कराएंगे।