धर्मस्थल में हैवानियत ! पांच साल की मासूम से दरिंदगी, किया ऐसा हश्र कि कांप गए लोग; चीखती-चिल्लाती रही बच्ची, दरिंदे को नहीं आया जरा भी रहम

Edited By Purnima Singh,Updated: 28 May, 2025 02:27 PM

a five year old girl was raped in a religious place

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां एक धर्मस्थल परिसर में खेल रही एक पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है ....

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां एक धर्मस्थल परिसर में खेल रही एक पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी युवक को दस दिन बाद गिरफ्तार किया है। आगरा कमिश्नरेट में जघन्य आपराधिक घटनाओं में भी लापरवाही बरती जा रही है।

धर्मस्थल से सुनाई दी चीखने की आवाज 
पूरा मामला जिले के जगदीशपुरा इलाके का बताया जा रहा है। बच्ची की दादी के मुताबिक 18 मई की सुबह पांच साल की मासूम घर के पास स्थित धर्मस्थल परिसर में खेल रही थी। तभी पड़ोस की कॉलोनी का पवित्र उर्फ पम्मी बच्ची को परिसर के एक कोने में ले गया और उसके साथ रेप किया। वो चीखती रही, चिल्लाती रही, लेकिन दरिंदे को उस मासूम पर जरा भी रहम नहीं आया। 

बच्ची की चीख सुन मौके पर पहुंचे लोग 
बच्ची की चीख सुनकर धर्मस्थल की देखरेख करने वाले वहां पहुंच गए और उन्होंने शोर मचा दिया। बच्ची के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए लेकिन आरोपी तब तक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने आरोपी को कॉलोनी के पास से पकड़ लिया। फिर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने मामले में बरती लापरवाही 
पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया कर एफआईआर दर्ज कर ली। बच्ची के पिता ने आरोप लगाया कि उस समय एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने आरोपी को थाने से मंदबुद्धि बताकर रिहा कर दिया। आरोपी मेडिकल स्टोर पर नौकरी करता है। घटना के संबंध में 26 मई को एक वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं इस मामले को लेकर डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि परिजन ने पहले घटना छेड़खानी की बताई थी। आरोपी के छोड़े जाने की जानकारी नहीं है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

101/10

14.1

Royal Challengers Bengaluru

86/2

8.1

Royal Challengers Bengaluru need 16 runs to win from 11.5 overs

RR 7.16
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!