Edited By Mamta Yadav,Updated: 23 Mar, 2025 12:49 AM

उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने का दावा कर रही है। जहां पुलिस का दावा है कि प्रदेश पर में अपराध ज़ीरो हो चुका है और अपराधी या तो सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं या फिर एनकाउंटर में पुलिस की गोली का निशाना बन रहे हैं लेकिन पुलिस के इन दावों के...
Meerut News, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने का दावा कर रही है। जहां पुलिस का दावा है कि प्रदेश पर में अपराध ज़ीरो हो चुका है और अपराधी या तो सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं या फिर एनकाउंटर में पुलिस की गोली का निशाना बन रहे हैं लेकिन पुलिस के इन दावों के बीच मेरठ में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां एक बाइक सवार लुटेरे ने कुत्ते को घुमा रहे डॉक्टर से चेन लूट की घटना को अंजाम दे डाला। लूटेरे के द्वारा चेन लूटने की ये वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस वारदात के दौरान पीड़ित डॉक्टर सड़क पर गिरकर घायल हो गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कैमरों की डीवीआर को कब्जे में लेकर आरोपी लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल, मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्रीनगर के डी ब्लॉक के रहने वाले डॉ. आर के तोमर अपने कुत्ते को सड़क पर घूम रहे थे कि तभी एक बाइक सवार लूटेरा उनके पास पहुंचा और उनके गले में पड़ी चैन लूट ली। इस दौरान डॉ. सड़क पर गिर पड़े लेकिन उसके बाद भी लुटेरा उनकी चेन को लूटकर फरार हो गया। ये पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। डॉक्टर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी तो सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कैमरों की डीवीआर को कब्जे में ले लिया है और सीसीटीवी के आधार पर लुटेरे की तलाश कर रही है।

वहीं इस मामले पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि डॉक्टर के साथ चेन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे की तलाश में पुलिस टीम में लगी हुई है और जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।