Edited By Ramkesh,Updated: 04 Mar, 2022 03:38 PM

पिछले हफ्ते गंगा नहर में कूदने वाली लड़की का शव जिले के भोपा थाना क्षेत्र की एक नहर से बरामद किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 24 फरवरी को बीए की छात्रा और योगेंद्रनगर गांव की रहने वाली शिवानी ने...
मुजफ्फरनगर: पिछले हफ्ते गंगा नहर में कूदने वाली लड़की का शव जिले के भोपा थाना क्षेत्र की एक नहर से बरामद किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 24 फरवरी को बीए की छात्रा और योगेंद्रनगर गांव की रहने वाली शिवानी ने निर्गजनी झाल के पास गंगा नहर में छलांग लगा दी थी।
थाना प्रभारी (एसएचओ) पंकज राय के मुताबिक, तलाशी के दौरान उसका शव बृहस्पतिवार को नहर से बरामद कर लिया गया। उन्होंने कहा कि लड़की ने यह कदम क्यों उठाया, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है।