Edited By Imran,Updated: 05 Apr, 2025 02:04 PM

उत्तर प्रदेश में महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए और मजबूत बनाने के लिए सरकार एक कदम और आगे बढ़ाई है। दरअसल, सरकार ने यूपी की रोडवेज बसों में अब 5000 महिलाएं कंडक्टर की भर्ती करने का फैसला लिया है। दरअसल यह भर्ती UPSRTC के तहत संविदा के आधार पर होने...
UP Roadways Jobs: उत्तर प्रदेश में महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए और मजबूत बनाने के लिए सरकार एक कदम और आगे बढ़ाई है। दरअसल, सरकार ने यूपी की रोडवेज बसों में अब 5000 महिलाएं कंडक्टर की भर्ती करने का फैसला लिया है। दरअसल यह भर्ती UPSRTC के तहत संविदा के आधार पर होने वाली है।
गृह जनपद में ही होगी नियुक्ति
कंडक्टर के पद तैनात होने वाली महिलाओं के लिए सुविधा और सुरक्षा का ख्याल रखते हुए उनको गृह जनपद में ही रखने का फैसला लिया गया है। इस फैसले से उन्हें अपने परिवार के साथ काम करने भी आसानी होगा। इसके साथ ही को यूपी परिवहन निगम के नियमों के हिसाब से वेतन दिया जाएगा।
8 अप्रैल से शुरू होंगे रोजगार मेले|
भर्ती प्रक्रिया को तेजी और पारदर्शिता से पूरा करने के उद्देश्य से, राज्य के विभिन्न जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती को लेकर परिवहन मंत्री ने बताया कि ये मेले निम्नलिखित तिथियों और स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे
- 08 अप्रैल 2025: गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी
- 11 अप्रैल 2025: मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़
- 15 अप्रैल 2025: सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम, बांदा, प्रयागराज
- 17 अप्रैल 2025: नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर
वहां मौके पर ही शुरुआती प्रक्रिया पूरी होगी. इसके अलावा, ऑनलाइन आवेदन का भी ऑप्शन है. महिलाएं यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट www.upsrtc.com पर जाकर फॉर्म भर सकती हैं.
सरकार उठाएगी ट्रेनिंग का पूरा खर्च
चयन के बाद महिलाओं को काम सीखने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी. यह ट्रेनिंग यूपी कौशल विकास मिशन के तहत होगी. अगर कोई खास ट्रेनिंग चाहिए होगी, तो परिवहन निगम उसका इंतजाम करेगा.