स्कूटी से बाइक टकराने पर 3 युवको ने पुलिसकर्मी को जमकर पीटा, गिरफ्तार होने के बाद बोले- हमसे गलती हो गई साहब

Edited By Imran,Updated: 04 May, 2022 04:27 PM

3 youths beat up the policeman fiercely when the bike collided with the scooty

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक पुलिसकर्मी के साथ मापीट करने का मामला सामने आया है, जहां स्कूटी से सिपाही की बाइक टकरा जाने के बाद तीन युवको ने उन्हें जमकर पीटा। गंभीर रुप से घायल सिपाही को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल तीनों आरोपियों को...

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक पुलिसकर्मी के साथ मापीट करने का मामला सामने आया है, जहां स्कूटी से सिपाही की बाइक टकरा जाने के बाद तीन युवको ने उन्हें जमकर पीटा। गंभीर रुप से घायल सिपाही को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा मामला बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र का है। सिपाही सत्येंद्र कुमार स्योहारा थाने में तैनात हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर को सिपाही की ईद पर बूढ़नपुर में ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी पूरी कर क्षेत्र से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान स्योहारा नूरपुर पर इकड़ा नदी के पास सिपाही की बाइक एक स्कूटी से टकरा गई। टक्कर में सिपाही गिर कर घायल हो गया। स्कूटी पर दो युवतियां सवार थीं। जिन्हें मामूली खरोंच आई।

बताया जा रहा है कि वहां पर मौजूद फैजान, वसीम और साद ने सिपाही पर स्कूटी में टक्कर मारने का आरोप लगाया। साथ ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। सिपाही वर्दी में था। इसके बावजूद युवकों ने उसके साथ मारपीट की। इसमें सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित घायल सिपाही को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!