20 हजार का इनामी बदमाश पैर में गोली लगने के बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे, 8 दिन पहले मुठभेड़ के दौरान हुआ था फरार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Mar, 2023 12:48 PM

20 thousand prize crook arrested after being shot in the leg

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी (Mainpuri) जिले में बदमाश (Miscreant) और पुलिस (Police) की दिनदहाड़े मुठभेड़ (Encounter) हो गई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल (Injured) हो गया। पुलिस (Police) ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल...

मैनपुरी(आशीष सक्सेना): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी (Mainpuri) जिले में बदमाश (Miscreant) और पुलिस (Police) की दिनदहाड़े मुठभेड़ (Encounter) हो गई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल (Injured) हो गया। पुलिस (Police) ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि 8 दिन पहले हुई मुठभेड़ (Encounter) के दौरान घायल बदमाश (Miscreant) फरार हो गया था। जिसकी तलाश पुलिस (Police) सरगर्मी से कर रही थी। जिसे आज मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। पुलिस को गिरफ्तार बदमाश के पास से चोरी के माल सहित तमंचा कारतूस बरामद हुआ है।

PunjabKesari

मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, दिनदहाड़े मुठभेड़ का मामला कुरावली थाना क्षेत्र के नहर अंदर बाईपास रोड का है। जहां पुलिस के मुखबिर ने सूचना दी कि 8 दिन पहले हुई मुठभेड़ के बाद फरार हुआ बदमाश भाग जाने की फिराक में बाईपास रोड पर खड़ा हुआ है। पुलिस ने तुरंत बिना समय गवाएं बदमाश की घेराबंदी की तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

PunjabKesari

अस्पताल में इलाज के बाद बदमाश को भेज दिया जाएगा जेल
बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में घायल बदमाश का नाम इरफान है। जिस पर पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए 20 हजार का इनाम रखा था। पुलिस को बदमाश से तीन अंगूठी एक चेन, 1 जोड़ी पायल तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से इलाज के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!