Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Mar, 2025 10:02 AM

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां गंगानगर के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के गगौर गांव में एक शादी समारोह के दौरान बिजली का करंट लगने से 2 मजदूरों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब शादी के बाद मजदूर टेंट...
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां गंगानगर के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के गगौर गांव में एक शादी समारोह के दौरान बिजली का करंट लगने से 2 मजदूरों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब शादी के बाद मजदूर टेंट को खोल रहे थे और लोहे की पाइप बिजली के तार से छू गई, जिससे पाइप में करंट उतर गया। जैसे ही मजदूरों ने उसे छुआ, उन्हें जोरदार करंट लगा और इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।
टेंट खोलते वक्त करंट की चपेट में आए 3 मजदूर, 2 की मौत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना विजय पटेल की बेटी की शादी के दौरान हुई। गुरुवार को शादी संपन्न होने के बाद मजदूर टेंट खोलने का काम कर रहे थे। तभी लोहे की पाइप बिजली के तार से छू गई, जिससे करंट लगने की घटना हुई। इस हादसे में 3 मजदूरों की हालत गंभीर हुई, जिनमें से 2 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बताया जा रहा है कि घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत ही घायल मजदूर को इलाज के लिए एसआरएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर वह भी मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।