मुंबई में सृष्टि तुली की मौत की गुत्थी उलझी, बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड की भूमिका संदिग्ध.... क्या है महिला पायलट की मौत की कहानी?

Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 Nov, 2024 11:33 AM

the mystery of the death of pilot shrishti tuli in mumbai remains complicated

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले की  25 वर्षीय महिला पायलट सृष्टि तुली की मुंबई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, सृष्टि की मौत गला कसने से हुई है, जबकि उनके परिवार वालों का दावा है कि यह...

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले की  25 वर्षीय महिला पायलट सृष्टि तुली की मुंबई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, सृष्टि की मौत गला कसने से हुई है, जबकि उनके परिवार वालों का दावा है कि यह हत्या हो सकती है, ना कि आत्महत्या। इस मामले में पुलिस ने सृष्टि के बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है, वहीं सृष्टि के परिजनों का कहना है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकतीं।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सृष्टि तुली, जो एयर इंडिया में पायलट थी, पिछले कुछ महीनों से मुंबई के अंधेरी इलाके में रह रही थी। रविवार रात सृष्टि के परिवार को दिल्‍ली से कॉल आया, जिसमें यह बताया गया कि सृष्टि अब जीवित नहीं हैं। सृष्टि के चाचा विवेक तुली के अनुसार, कॉल करने वाली लड़की ने बताया कि सृष्टि की मौत हो गई है। सृष्टि रविवार रात 12:30 बजे अपने फ्लैट पर पहुंची थी, जहां उसने अपने बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित के साथ रात का खाना खाया। इसके बाद, सृष्टि ने अपनी मां से फोन पर बात की और फिर अपनी रूममेट को कॉल किया। सृष्टि के चाचा ने बताया कि सृष्टि ने जून 2023 में एयर इंडिया में जॉइन किया था और उसके दादा, मेजर नरेंद्र कुमार भारतीय सेना में थे, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हो गए थे।

आदित्य पंडित का दावा और परिवार का शक
मुंबई पुलिस के अनुसार, आदित्य पंडित ने बताया कि वह रात 1:29 बजे सृष्टि के फ्लैट से दिल्ली जाने के लिए निकला था, लेकिन रात 2 बजे सृष्टि ने उसे कॉल किया और कहा कि वह आत्महत्या करने जा रही है। आदित्य के मुताबिक, वह मुंबई से 35 किलोमीटर दूर जा चुका था, लेकिन उसने फिर वापस आकर अपनी एक गर्लफ्रेंड को बुलाया और सुबह 5 बजे सृष्टि के फ्लैट का ताला खोला। अंदर जाकर उसने देखा कि सृष्टि चार्जिंग केबल से लटकी हुई थी। फिर वह उसे नीचे उतारकर अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं सृष्टि के परिवार का आरोप है कि जब सृष्टि ने आत्महत्या की बात कही थी तो आदित्य ने पुलिस को क्यों नहीं सूचित किया? इसके अलावा, परिवार ने कहा कि सृष्टि के फ्लैट से चार्जिंग केबल गैराज में मिली, जो संदिग्ध है। सृष्टि के फ्लैट की तीन चाबियां थीं, जिनमें से दो चाबियां उसके पास थीं और तीसरी चाबी उसकी रूममेट के पास थी। परिवार ने कहा कि पुलिस को दूसरी चाबी नहीं मिली है और इस मामले में कई सवाल हैं, जैसे कि फ्लैट में आदित्य, उसकी गर्लफ्रेंड या कोई और तीसरा व्यक्ति था या नहीं।

परिवार का आरोप और पुलिस कार्रवाई
सृष्टि के चाचा विवेक तुली ने कहा कि डाटा केबल से पंखे से लटककर आत्महत्या करना असंभव है, क्योंकि घर में कोई भी सामान बिखरा हुआ नहीं था और टेबल भी सही हालत में था। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की जांच में कुछ गड़बड़ी हो सकती है क्योंकि आरोपियों के बयान अलग-अलग हैं। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत केस दर्ज किया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत को हैंगिंग से होने की पुष्टि हुई है। हालांकि, परिवार को पूरी उम्मीद है कि बिसरा रिपोर्ट से पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।

सृष्टि के चाचा ने यह भी बताया कि सृष्टि के बैंक अकाउंट से पिछले एक महीने में 65 हजार रुपए आदित्य के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। परिवार का कहना है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे। सृष्टि के परिवार का कहना है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकती, और आदित्य पर संदेह जताया जा रहा है क्योंकि वह पायलट बनने में नाकाम रहा था, जबकि सृष्टि सफल पायलट बन गई थी। वहीं सृष्टि के परिवार को पूरी उम्मीद है कि मुंबई पुलिस मामले की गहराई से जांच करेगी और दोषियों को सजा दिलवाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!