Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 May, 2025 02:01 PM

Bareilly News: सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सेना और झंडे से जुड़ा वीडियो पोस्ट करना एक युवक को भारी पड़ गया। मामला बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने पाकिस्तानी आर्मी की वीडियो और झंडे वाली पोस्ट शेयर की। वीडियो वायरल होते ही...
Bareilly News: सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सेना और झंडे से जुड़ा वीडियो पोस्ट करना एक युवक को भारी पड़ गया। मामला बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने पाकिस्तानी आर्मी की वीडियो और झंडे वाली पोस्ट शेयर की। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान फखरुद्दीन उर्फ डंपी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो और फोटो डाली थीं। लोगों ने इस पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
गिरफ्तारी के बाद छलके आंसू, लगाए 'भारत माता की जय' के नारे
गिरफ्तारी के बाद जब फखरुद्दीन को थाने लाया गया, तो वह रोने लगा। उसकी चाल लड़खड़ा रही थी, आंखों में आंसू थे और आवाज कांप रही थी। पुलिस की सख्ती के बाद उसने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाते हुए अपने किए पर पछतावा जताया और माफी मांगी।
देशद्रोह और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज
पुलिस ने फखरुद्दीन के खिलाफ आईटी एक्ट और देशद्रोह जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि उसने यह पोस्ट किसी खास मंशा या संगठन के इशारे पर तो नहीं की। पुलिस यह पता लगाने में भी जुटी है कि युवक का कोई नेटवर्क या आतंकी संगठन से संबंध तो नहीं है।
पुलिस की चेतावनी: देशविरोधी पोस्ट बर्दाश्त नहीं
फरीदपुर पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर देशविरोधी सामग्री साझा करना गंभीर अपराध है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध पोस्ट या गतिविधि नजर आती है, तो तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचना दें।