Noida News: महिला को 'डिजिटल अरेस्ट' कर 34 लाख रुपए ठगे, आपत्तिजनक सामग्री मिलने का दिखाया डर

Edited By Anil Kapoor,Updated: 25 Nov, 2024 01:30 PM

noida news woman duped of rs 34 lakh by  digitally arresting  her

Noida News: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस ने आपत्तिजनक वस्तुओं को ईरान भेजने के नाम पर एक महिला को ‘डिजिटल अरेस्ट' कर कथित रूप से 34 लाख रुपए की ठगी करने को लेकर रविवार को मुकदमा दर्ज लिया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों...

Noida News: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस ने आपत्तिजनक वस्तुओं को ईरान भेजने के नाम पर एक महिला को ‘डिजिटल अरेस्ट' कर कथित रूप से 34 लाख रुपए की ठगी करने को लेकर रविवार को मुकदमा दर्ज लिया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, पीड़िता की शिकायत पर साइबर अपराध थाना पुलिस ने 4 माह बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, थाना साइबर अपराध के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार गौतम ने बताया कि सेक्टर-41 निवासी निधि पालीवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 8 अगस्त की सुबह 10 बजे उनके पास अज्ञात नंबर से फोन कॉल आई और फोन करने वाले शख्स ने बताया कि उनके नाम से एक पार्सल मुंबई से ईरान भेजा जा रहा है जिसमें 5 पासपोर्ट, 2 डेबिट कार्ड, 2 लैपटॉप, 900 अमेरिकी डॉलर और 200 ग्राम मादक पदार्थ हैं। गौतम के मुताबिक, पीड़िता को बताया गया कि सीमा शुल्क विभाग ने पार्सल को रोक लिया है तथा पुलिस में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है और व्हाट्सऐप के जरिए प्राथमिकी की प्रति भी भेजी।

मुकदमा दर्ज कर की जा रही जांच: थाना प्रभारी
उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने ‘स्काइप ऐप' के जरिए वीडियो कॉल पर बात करनी शुरू की तथा इस दौरान कॉल करने वाले शख्स ने अपना कैमरा बंद रखा था। गौतम ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता के बैंक खाते में जमा 34 लाख रुपए अपने बैंक खाते में मंगवा लिए। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दो नोटिस भी भेजे, जिसमें पीड़िता पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। थाना प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!