Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Sep, 2024 01:47 PM
Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक तेज रफ्तार कार के हाईवे पर खड़े ट्रक में घुस जाने से कार सवार 2 युवकों की मौत हो गई है जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। हाईवे पर शनिवार देर रात हुई इस दुर्घटना को देखकर वहां मौजूद लोग कार सवार...
Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक तेज रफ्तार कार के हाईवे पर खड़े ट्रक में घुस जाने से कार सवार 2 युवकों की मौत हो गई है जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। हाईवे पर शनिवार देर रात हुई इस दुर्घटना को देखकर वहां मौजूद लोग कार सवार तीनों युवकों को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फोर्स पहुंच गई।
खड़े ट्रक में घुसी कार, 2 युवकों की मौत एक की हालत नाज़ुक
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कन्नौज में पाल चौराहे से मानीमऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार एक कार हाइवे पर खड़े ट्रक में सामने से घुस गई। दुर्घटना में मृतकों में सरायमीरा चौकी क्षेत्र के देविन टोला मोहल्ला निवासी (32) ऋषभ सिन्हा और रुद्र प्रताप सिंह(35) उफर् रंजू ठाकुर शामिल हैं जबकि सरायमीरा के तिवारी मोहल्ला निवासी गोविंद राठौर बुरी तरह घायल हो गया। युवकों की मौत की सूचना मिलते ही युवकों के परिजन और मोहल्ले के तमाम लोग जिला अस्पताल पहुंचने लगे। बताया गया कि कार सवार तीनों युवक दोस्त थे और घूमने के लिए घर से निकले थे। शाम को दुर्घटना की सूचना मिल गई।