Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 May, 2025 01:50 PM

Agra News: उत्तर प्रदेश में आगरा जिले से एक बहुत ही दुखद और गंभीर मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपने असली मकसद को छिपाकर एक युवती से दोस्ती की और फिर उसके साथ बहुत बड़ा धोखा किया। इस युवक का नाम शारिक है, जिसने खुद को हिंदू दिखाने के लिए नाम...
Agra News: उत्तर प्रदेश में आगरा जिले से एक बहुत ही दुखद और गंभीर मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपने असली मकसद को छिपाकर एक युवती से दोस्ती की और फिर उसके साथ बहुत बड़ा धोखा किया। इस युवक का नाम शारिक है, जिसने खुद को हिंदू दिखाने के लिए नाम बदलकर 'दीपक राय सिंघानी' बना लिया था। उसने मंदिर जाकर पूजा-पाठ भी किया ताकि युवती का भरोसा जीत सके। लेकिन जब उसकी असली पहचान खुली, तो उसने युवती को ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप किया। आरोप है कि शारिक ने युवती पर धर्म परिवर्तन करने और उससे निकाह करने का भी दबाव डाला। युवती ने जब यह सब रोकने की कोशिश की, तो शारिक ने उसके साथ मारपीट की, उसके जेवरात छीन लिए और फरार हो गया।
11वीं की छात्रा से की थी पहचान छुपाकर दोस्ती, 14 साल बाद दर्ज हुआ केस
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। यह घटना करीब 14 साल पुरानी है, जब युवती 11वीं क्लास की छात्रा थी। उस समय वह न्यू आगरा के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ती थी, जहां उसकी शारिक से मुलाकात हुई। शारिक ने खुद को हिंदू बताया और उससे दोस्ती कर ली। वह मंदिर में पूजा-पाठ भी करता था, जिससे युवती को उस पर भरोसा हो गया। कुछ समय बाद युवती को पता चला कि शारिक का असली नाम शारिक है और वह इंद्रपुरी का रहने वाला है। यह जानने के बाद युवती ने उससे दूरी बना ली और अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने लगी।
अश्लील वीडियो करता रहा ब्लैकमेल, निकाह व धर्म परिवर्तन का दबाव
बताया जा रहा है कि 2015 में युवती दिल्ली में कोचिंग करने चली गई और वहां एक कमरे में रहने लगी। शारिक को इसकी खबर मिल गई और वह दिल्ली पहुंच गया। आरोप है कि उसने युवती को डरा-धमका कर उसके साथ रेप किया, और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद से वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था और शारीरिक शोषण करता रहा। साथ ही, वह युवती से निकाह करने और धर्म बदलने का भी दबाव बना रहा था।
विरोध पर मारपीट, जेवर छीने... परिवार ने दी तेजाब डालने और वीडियो वायरल करने की धमकी
जब युवती ने इसका विरोध किया, तो शारिक ने उसके साथ मारपीट की और उसके जेवरात छीन लिए। उसी समय, युवती अपने जेवरात वापस लेने शारिक के घर पहुंची। वहां उसके परिवार वालों ने भी उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। शारिक के माता-पिता, फूफा, बुआ और चाचा ने युवती को धमकाया कि अगर उसने निकाह नहीं किया, तो वह उसका वीडियो वायरल कर देगा। इसके साथ ही, तेजाब डालने की धमकी भी दी। युवती ने अंत में अपनी बात पुलिस को बताई और 20 मई को न्यू आगरा थाने में FIR दर्ज कराई गई। पुलिस ने उसके बयान लिए हैं और मामले की जांच कर रही है। यह मामला 'लव जिहाद' के एंगल से भी देखा जा रहा है, जिसकी पुलिस गहराई से जांच कर रही है।