आगरा में कोरोना वायरस ने दी दस्तक, कूल्हे की सर्जरी के लिए आया मरीज निकला 'कोविड पॉजिटिव'...अस्पताल में बढ़ाई सतर्कता

Edited By Anil Kapoor,Updated: 27 May, 2025 12:19 PM

agra news a patient who came for hip surgery turned out to be  covid positive

Agra News: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के 77 साल के एक मरीज में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। मरीज को कूल्हे की सर्जरी के लिए सिकंदरा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज को हल्का बुखार और गले में खराश की समस्या थी,...

Agra News: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के 77 साल के एक मरीज में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। मरीज को कूल्हे की सर्जरी के लिए सिकंदरा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज को हल्का बुखार और गले में खराश की समस्या थी, इसलिए अस्पताल ने निजी लैब में कोरोना की जांच कराई। जांच रिपोर्ट सोमवार को आई जिसमें मरीज का कोरोना पॉजिटिव पाया गया। मरीज की रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया। मरीज को अस्पताल में ही अलग (आइसोलेट) कर दिया गया है ताकि संक्रमण अन्य लोगों में ना फैले। अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज और उनके संपर्क में आए डॉक्टरों व परिजनों के नमूने लिए हैं, जिनकी जांच एसएन मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में कराई जाएगी।

कोरोना जांच की सुविधा और मरीजों का इलाज
एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंकुर गोयल ने बताया कि कॉलेज की लैब में कोरोना जांच के लिए जरूरी किट उपलब्ध हैं। प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों का इलाज यहां किया जाएगा।

कोरोना के नए वैरिएंट और लक्षण
देश में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट एनबी.1.8.1 फैलने का खतरा है, जो ओमिक्रॉन के जेएन.1 वैरिएंट का हिस्सा है। इस नए वैरिएंट में थकान, गले में खराश, मांसपेशियों में दर्द, पेट दर्द और लंबे समय तक हल्का बुखार जैसे लक्षण पाए जा रहे हैं।

कोरोना के मुख्य लक्षण:
थकान
हल्की खांसी
गले में खराश या बैठना
नाक बंद होना
मांसपेशियों में दर्द
लंबे समय तक हल्का बुखार

सावधानी के उपाय:
बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं सावधानी रखें।
भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें।
हाथों को साफ रखें।
लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

पर्यटकों की बढ़ती संख्या पर चिंता
आगरा में ताजमहल, आगरा किला जैसे पर्यटन स्थल देखने देश-विदेश से भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। कई राज्यों में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन रेलवे स्टेशन और स्मारकों पर अभी तक पर्यटकों की स्क्रीनिंग शुरू नहीं हुई है। सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड भी बनाए नहीं गए हैं, जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!