Edited By Anil Kapoor,Updated: 18 Jul, 2025 07:09 AM

Agra News: आगरा के ताजमहल परिसर से एक बेहद चौंकाने वाली और अमानवीय घटना सामने आई है। जहां ताजमहल की पश्चिमी गेट की पार्किंग में एक बुजुर्ग व्यक्ति को बेसुध हालत में कार के अंदर बंद पाया गया। उनके हाथ-पैर कपड़ों से बंधे हुए थे और वह बेहोश थे। भीषण...
Agra News: आगरा के ताजमहल परिसर से एक बेहद चौंकाने वाली और अमानवीय घटना सामने आई है। जहां ताजमहल की पश्चिमी गेट की पार्किंग में एक बुजुर्ग व्यक्ति को बेसुध हालत में कार के अंदर बंद पाया गया। उनके हाथ-पैर कपड़ों से बंधे हुए थे और वह बेहोश थे। भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम में घंटों तक कार के अंदर बंद रहने से उनकी हालत बेहद गंभीर हो गई है।
कैसे सामने आई घटना?
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना तब सामने आई जब पार्किंग में ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षा गार्ड को एक कार संदिग्ध हालत में खड़ी नजर आई। जब गार्ड ने कार के अंदर झांका तो देखा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति बेहोश पड़े हैं। उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे, जिससे मामला और भी गंभीर लगने लगा। गार्ड ने तुरंत अन्य कर्मचारियों की मदद ली और कार का शीशा तोड़कर बुजुर्ग को बाहर निकाला।
बुजुर्ग की हालत गंभीर
बुजुर्ग को बाहर लाकर उन्हें पानी पिलाया गया, लेकिन उनकी हालत इतनी खराब थी कि वह कुछ भी बोल नहीं पा रहे थे। इसके बाद तुरंत एम्बुलेंस बुलाई गई और उन्हें अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
ताजमहल देखने चला गया था परिवार!
घटना के चश्मदीद और स्थानीय टूरिस्ट गाइड मोहम्मद असलम ने बताया कि, "बुजुर्ग व्यक्ति कार में बंद थे और कुछ भी बोलने की हालत में नहीं थे। उनके हाथ-पैर बंधे थे और हालत बहुत चिंताजनक थी।" कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस कार में बुजुर्ग बंद पाए गए, वह महाराष्ट्र नंबर प्लेट की है और उस पर 'महाराष्ट्र शासन' का स्टिकर भी लगा हुआ है। कार की छत पर यात्रियों का सामान भी बंधा हुआ था। इससे ये शक जताया जा रहा है कि एक परिवार महाराष्ट्र से आगरा घूमने आया था और उन्होंने ही किसी कारण से इस बुजुर्ग को कार में बंद कर दिया और खुद ताजमहल घूमने चले गए।
पुलिस कर रही जांच
स्थानीय थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुंवर सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला लापरवाही या असंवेदनशीलता का प्रतीत हो रहा है। पुलिस अब कार मालिक की पहचान कर रही है और घटना की पूरी जांच की जा रही है। वहीं इस घटना ने एक बार फिर समाज में बुजुर्गों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।