जब पाकिस्तान में पकड़े गए थे अजीत डोभाल, मौलाना ने पूछा- 'तुम हिंदू हो?' मुस्लिम बनकर किए जासूसी... जानिए पूरा किस्सा

Edited By Imran,Updated: 02 May, 2025 01:01 PM

when ajit doval was caught in pakistan

Story Of Ajiet Dobhal : इस वक्त देश के बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। पहलगाम हमले के बाद देश के वरिष्ट सुरक्षा सलाहकार, रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के अध्यक्ष के साथ कई बैठके हुई। यह रणनीति बनाई गई कि पाकिस्तान को किस तरह से मुहतोड़ जवाब देना...

Story Of Ajiet Dobhal : इस वक्त देश के बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। पहलगाम हमले के बाद देश के वरिष्ट सुरक्षा सलाहकार, रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के अध्यक्ष के साथ कई बैठके हुई। यह रणनीति बनाई गई कि पाकिस्तान को किस तरह से मुहतोड़ जवाब देना है। इसी बीच एक नाम की चर्चा बहुत ज्यादा हो रही है वो नाम है अजीत डोभाल। जिन्होंने मुस्लिम बनकर पाकिस्तान में जासूसी किया था। उनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। आइए जानते हैं उनके अतीत के बारे में।

बेहद मुश्किल परिस्थितियों में भी काम किए अजीत डोभाल|
अजीत कुमार डोभाल केरल कैडर के एक पूर्व भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं। उन्होंने एक दशक तक इसके संचालन विंग का नेतृत्व करने के बाद 2004-05 में खुफिया ब्यूरो के निदेशक के रूप में कार्य किया। अजीत डोभाल ने बेहद मुश्किल परिस्थितियों में भी काम किया है।

PunjabKesari


पाकिस्तान में एक साल जासूसी किए
एक जासूस और एक खुफिया अधिकारी के रूप में अजीत कुमार डोभाल ने पाकिस्तान में एक साल तक आईबी के अंडरकवर जासूस के रूप में काम किया। इसके बाद उन्होंने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में एक अधिकारी के रूप में छह साल तक सेवा की।
PunjabKesari

एक बार पकड़े गए थे अजीत डोभाल
मुस्लिम बनकर अजीत डोभाल पाकिस्तान में जासूसी कर रहे थे। तब पाकिस्तानियों को उन पर शक हुआ था और पकड़े गिए थे। दरअसल, ये कहानी खुद डोभाल ने ही एक कार्यक्रम में सुनाई थी. उन्होंने बताया कि एक लाहौर की एक बड़ी मस्जिद वाले इलाके से वो गुजर रहे थे। तभी उन पर एक मौलाना की नजर पड़ी। डोभाल को देखते ही मौलाना ने पूछा कि तुम हिंदू हो?
PunjabKesari

मौलाना ने कहा कि तुम हिंदू हो
डोभाल ने बताया है कि जैसे ही मौलाना की बात सुने वह हैरान रह गए। पहले तो उन्होंने हिंदू होने से इनकार किया, लेकिन फिर फिर से पास बुलाकर मौलाना ने कहा कि तुम हिंदू हो। जब डोभाल ने पूछा कि आप ऐसा क्यों कह रहे हैं तब मौलाना उन्हें अकेले एक कमरे में ले गए। मौलाना साबह अजीत डोभाल को कमरे में लेकर जाते हैं और कहते हैं कि तुम हिंदू ही हो क्योंकि तुम्हारे कान में छेद है। मौलाना ने कहा कि तुम पकड़े गए। बचने के लिए डोभाल ने कहा कि उन्होंने बाद में धर्म परिवर्तन किया है। थोड़ी देर बाद मौलान ने कहा कि इसकी प्लास्टिक सर्जरी करा लो।
PunjabKesari

दुर्गा और शिव जी की मूर्ति भी दिखाई
अजीत डोभाल ने आगे बताया कि मौलाना ने थोड़ी देर बाद कहा कि मैं भी हिंदू हूं। उन्होंने डोभाल से कहा कि मेरे पूरे परिवार को मार डाला गया था। बचने के लिए में दशकों से ऐसे ही रहता हूं और अब इस इलाके में मेरी इज्जत भी है। डोभाल ने बताया कि उन्होंने अपनी आलमारी खोलकर दुर्गा और शिव जी की मूर्ति भी दिखाई और कहा कि मैं अब भी इनकी पूजा करता हूं।
PunjabKesari
अजीत कुमार डोभाल ने आगे कहा कि इस घटना के बाद उन्होंने अपने कान की सर्जरी कराई थी। बता दें कि डोभाल 1988 में ऑपरेशन ब्लैक थंडर, इराक में 46 भारतीय नागरिकों की निकासी, 2015 में ऑपरेशन हॉट परस्यूट, पीएफआई की तोड़फोड़ और कई अन्य भारतीय खुफिया और सैन्य अभियानों में शामिल रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!