गौ संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ से प्रेरणा लें योगी: अजय कुमार लल्लू

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 18 Jan, 2020 05:59 PM

yogi takes inspiration from chhattisgarh for cow protection lallu

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गौ संरक्षण के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से प्रेरणा लेने की सलाह दी है। लल्लू ने शनिवार को कहा कि योगी राज में उत्तर प्रदेश गौवंश की कब्रगाह बन गया है,वहीं किसान...

लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गौ संरक्षण के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से प्रेरणा लेने की सलाह दी है। लल्लू ने शनिवार को कहा कि योगी राज में उत्तर प्रदेश गौवंश की कब्रगाह बन गया है,वहीं किसान छुट्टा जानवरों से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। आवारा गौवंश किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीण लोगों की आय का जरिया रही पशु हाट खत्म हो गई हैं जबकि प्रदेश सरकार गोवंश संरक्षण के नाम पर खानापूर्ति कर किसानों की फसलें बर्बाद कर देने पर तुली है।

उन्होंने कहा कि गौ संरक्षण की उन्नत व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ से प्रेरणा लेनी चाहिये ताकि किसानो की मेहनत से तैयार की गयी फसल को बचाया जा सके। विधायक ने कहा ‘‘हम सरकार से मांग करते हैं कि जब तक गौशाला का बेहतर प्रबंधन नहीं हो पाता है तब तक सरकार छुट्टा पशुओं से पीड़ित किसानों को रखवाली भत्ता दे।''

उन्होंने कहा कि फसलों को अवारा पशुओं से बचाने के लिए शुरू की गयी गौ संरक्षण योजना सिफर् कागजों तक ही सीमित रह गयी है क्योंकि जो बजट आवंटित किया गया वह इन आवारा पशुओं की संख्या के मुकाबले ऊँट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है और जो बजट आवंटित है उसमें बन्दरबांट हो रहा है। इसका दुष्परिणाम यह है कि चारे और अन्य सुविधाओं के अभाव में बड़ी संख्या में आवारा पशु इन संरक्षण गृहों में आये दिन अपनी जान गंवा रहे हैं और यह संरक्षण गृह गौ वंशों के लिए जिन्दा कब्रगाह बन गये हैं।

कांग्रेसी नेता ने कहा कि दो दिन पूर्व लखनऊ के बंथरा में रामचैरा गौशाला में बीमार गायों को जिन्दा हालत में ही कुत्ते नोच-नोचकर काट रहे थे। यह भयावह स्थिति सुलतानपुर, बांदा, वाराणसी, सीतापुर, खीरी, कानपुर, हरदोई, अयोध्या, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, बहराइच, गोण्डा, देवरिया, इटावा आदि लगभग प्रदेश के अधिकांश जिलों में है जहां गौशालाओं में व्याप्त अव्यवस्था, चारे की अनुपलब्धता और रखरखाव के अभाव में गौ वंश अपनी जान गंवा रहे हैं।





 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!