वक्फ के नाम पर कब्जे वाली जमीनों पर योगी सरकार बनाएगी अस्पताल, कॉलेज...

Edited By Ramkesh,Updated: 05 Apr, 2025 07:00 PM

yogi government will build hospitals colleges on the lands

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां कहा कि संसद द्वारा पारित वक्फ बोडर् (संशोधन) विधेयक से देश में सरकारी जमीन पर लूट और अवैध कब्जे पर रोक लगेगी, जिसका उपयोग अब जनकल्याण के लिए किया जाएगा। योगी आज एक दिवसीय दौरे पर महाराजगंज...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां कहा कि संसद द्वारा पारित वक्फ बोडर् (संशोधन) विधेयक से देश में सरकारी जमीन पर लूट और अवैध कब्जे पर रोक लगेगी, जिसका उपयोग अब जनकल्याण के लिए किया जाएगा। योगी आज एक दिवसीय दौरे पर महाराजगंज पहुंचे, जहां उन्होंने रोहिन बैराज के लोकार्पण समेत 654 करोड़ रुपये की 629 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित जनसभा में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और अगले तीन वर्षों में उत्तर प्रदेश से गरीबी मिटाने तथा राज्य को देश में नंबर वन बनाने की प्रतिबद्धता जताई।    

वक्फ के नाम पर जमीन पर लूट और अवैध कब्जे पर रोक लगेगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘‘हाल ही में संसद में वक्फ बोडर् संशोधन विधेयक पारित हुआ है, जिससे वक्फ के नाम पर जमीन पर लूट और अवैध कब्जे पर रोक लगेगी। सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए निर्धारित जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकेगा। सरकारी संपत्ति का उपयोग अब जैसे स्कूल, अस्पताल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, बैराज और आवास परियोजनाओं से जन कल्याण के लिए किया जाएगा। योगी ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी बताया कि उप्र में वक्फ बोडर् के नाम पर लाखों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया था, जिससे गरीबों का समुचित कल्याण नहीं हो पा रहा था।

बैराज नदी के पानी से किसानों को लाभ होगा 
उन्होंने कहा, हालांकि, नए कानून से अब इस तरह के शोषण पर अंकुश लगेगा।  वासंतिक नवरात्र के दौरान आज अष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री ने मां बनैलिया देवी को नमन किया और नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में रोहिन नदी बैराज का उद्घाटन करने लिए अपने आप को सौभाग्यशील बताया। उन्होंने कहा, ‘‘इस बैराज से 16,000 किसानों को लाभ होगा और 5,400 हेक्टेयर से अधिक भूमि की सिंचाई होगी। उन्होंने घोषणा की कि इस बैराज का नाम मां बनैलिया देवी के नाम पर रखा जाएगा। नेपाल से गोरखपुर तक बहने वाली रोहिन नदी का पानी मीठा है और यह कई वर्षों तक किसानों के काम आएगा। इस बैराज की मांग 25 वर्षों से थी, लेकिन पिछली सरकारें निजी लाभ और भूमि लूट में व्यस्त थीं।

यूपी आज देश की दूसरी अर्थव्यवस्था है
उन्होंने कहा, ‘‘अब यह बैराज सिंचाई और बाढ़ सुरक्षा के लिए पानी उपलब्ध कराएगा, साथ ही जल निकायों, पर्यटन, नौकायन और रेस्तरां के विकास के माध्यम से रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा। मुख्यमंत्री ने पिछले आठ वर्षों में उप्र की महत्वपूर्ण प्रगति पर कहा, ‘‘वर्ष 2017 में यूपी देश की सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी, लेकिन आज यह दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या में राम मंदिर बना 
उन्होंने मुसहर, वनटांगिया और थारू जैसी जनजातियों के गांवों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में शामिल करने का उल्लेख किया। काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या में राम मंदिर और महाकुंभ जैसे प्रमुख विकासों का जिक्र करते हुए योगी ने राज्य में विकास और विरासत के अनूठे मिश्रण पर प्रकाश डाला। उन्होंने सरयू नहर परियोजना को याद करते हुए कहा कि हालांकि इसकी शुरुआत 1972 में हुई थी, लेकिन इसे पूरा होने में 49 साल लग गए और यह भारतीय जनता पाटर्ी (भाजपा) सरकार के नेतृत्व में ही पूरी हुई।  उन्होंने बुनियादी ढांचे के विकास में हुई प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में चार लेन की सड़कों का जाल बिछा दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘गोरखपुर-नौतनवा-सोनौली मार्ग और फरेंदा-नौतनवा मार्ग समेत प्रमुख सड़कों को चार लेन की सड़कों में बदला जा रहा है। गांव की सड़कें जो पहले तीन मीटर चौड़ी होती थीं, अब सात से 10 मीटर तक चौड़ी की जा रही हैं।

आठ वर्षों में 23 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा मिली
उन्होंने कहा ‘‘ सिंचाई के क्षेत्र में अर्जुन सहायक, बाणसागर और सरयू नहर परियोजनाओं से लाखों हेक्टेयर भूमि को लाभ मिला है। पिछले आठ वर्षों में 23 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा मिली है और 14 लाख किसानों को मुफ्त ट्यूबवेल कनेक्शन दिए गए हैं। योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में महाराजगंज प्रदेश में सबसे आगे है, जहां 1,000 युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन काला नमक चावल, श्रीअन्ना, प्राकृतिक खेती, डेयरी और मत्स्य पालन को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह एक नया भारत है, जहां बिना भेदभाव के विकास कार्य किए जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश एक नए भारत का उदय देख रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!