Edited By Ramkesh,Updated: 29 Jul, 2020 06:01 PM

उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस ने राज्य में कथित रूप से गिरती कानून व्यवस्था और बढ़ रहे अपहरण के मामलों को लेकर आज विधानसभा भवन और गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस ने राज्य में कथित रूप से गिरती कानून व्यवस्था और बढ़ रहे अपहरण के मामलों को लेकर आज विधानसभा भवन और गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। प्रदेश महिला कांग्रेस की अघ्यक्ष ममता चौधरी के नेतृत्व में पार्टी की महिलायें विधानसभा भवन में सामने जमा हुईं और सरकार विरोधी नारे लगाये । उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा देने की मांग की।
उन्होंने सांकेतिक रूप से चूड़यिां भी दिखाई और कहा कि जो सरकार कानून व्यवस्था को नहीं संभाल सके ,उसे इसे पहन लेना चाहिये । पुलिस ने बाद में प्रदर्शन कर रही महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया और ईको गाडर्न ले गई 1 शाम को सभी को रिहा कर दिया गया ।