योगी आदित्यनाथ सरकार की महिला MLA ने धरने पर बैठने की दी धमकी, जानें क्या है मामला

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 19 Jan, 2021 11:39 AM

women mla of yogi adityanath government threatens to sit on dharna

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मिशन शक्ति अभियान चलाकर महिलाओं के सशक्तिकरण की बात कह रही है लेकिन प्रदेश में महिलाओं की जमीनी हकीकत क्या है इस बात

इटावाः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मिशन शक्ति अभियान चलाकर महिलाओं के सशक्तिकरण की बात कह रही है लेकिन प्रदेश में महिलाओं की जमीनी हकीकत क्या है इस बात का अंदाजा लगाने के लिए काफी है कि सत्तारूढ़ दल भाजपा की महिला विधायक अपनी ही सरकार के विरुद्ध धरने पर बैठने को उतारू हैं वह भी महज अधिकारियों द्वारा विकास कार्य में उनकी सुनवाई ना होने के चलते।

बता दें कि योगी सरकार में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों द्वारा सुनवाई ना होने और बार-बार उपेक्षा के चलते जनपद रामपुर की मिलक शाहबाद क्षेत्र की भाजपा विधायिका  राजबाला इतनी लाचार हुई कि वह अपनी ही  यानी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने को उतारू हो गई।

विधायिका राजबाला मिलक पहुंची थी जहां पर उन्होंने कुछ विकास कार्यों का निरीक्षण किया उसी दौरान  उनको सड़क नहीं बनने की शिकायतें मिली उस पर भी उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया। लेकिन याद दिलाने पर के पहले भी कई बार वह आश्वासन दे चुकी है लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही वह मीडिया के सामने ही बोल पड़ी कार्रवाई जमीनी स्तर पर होगी और अगर नहीं होगी तो मैं इनके खिलाफ धरना भी दूंगी।

उन्होंने आगे कहा कि जो भी यह व्यवस्थाएं बिगड़ी हुई चल रही है। हालांकि बाद में उन्हें यह याद दिलाने पर कि वह सत्तारूढ़ दल भाजपा की विधायिका हैं और अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने की बात वह कैसे कह सकती हैं, वह सफाई देने में जुट गई की इस पर राजबाला ने कहा धरने का यह मतलब यह नहीं है की हम किसी के  खिलाफ नारे लगाने लगे सरकार के खिलाफ लगाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!