शौहर ने दिया तीन तलाक, दरोगा ने नहीं सुनी पीड़िता की फरियाद, आहत होकर महिला ने दे दी जान ; SSP ने किया सस्पेंड

Edited By Purnima Singh,Updated: 01 May, 2025 01:45 PM

woman commits suicide after being given triple talaq

यूपी के गोरखपुर के चौरी चौरा इलाके में पति द्वारा फोन पर कथित रूप से तीन तलाक दिए जाने और ससुराल के लोगों द्वारा दहेज की खातिर लगातार उत्पीड़न से परेशान एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली.....

गोरखपुर : यूपी के गोरखपुर के चौरी चौरा इलाके में पति द्वारा फोन पर कथित रूप से तीन तलाक दिए जाने और ससुराल के लोगों द्वारा दहेज की खातिर लगातार उत्पीड़न से परेशान एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में लापरवाही बरतने पर एक दारोगा को निलंबित कर दिया गया है। 

पति और ससुराल वाले दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित  
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि चौरी चौरा इलाके में 23 वर्षीय विवाहिता सानिया ने सोमवार देर रात खुदकुशी कर ली। परिजन का आरोप है कि सानिया के पति ने सोमवार शाम महाराष्ट्र से फोन करके तीन बार तलाक कहकर संबंध तोड़ने की बात कही थी। जिसके बाद उसने देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सानिया की मां आसिया ने बताया कि उनकी बेटी की शादी सात अगस्त 2023 को सलाउद्दीन नामक व्यक्ति से हुई थी और मांग के अनुसार दहेज भी दिया गया था, मगर इसके बावजूद सानिया को उसके पति, उसकी सास सायरा, ननद आसिया, खुशबू और रोजी और देवर जिया-उल-उद्दीन और बालाउद्दीन और अधिक दहेज लाने की मांग करते हुए बार-बार प्रताड़ित करते थे। 

दारोगा जयप्रकाश सिंह ने केस दर्ज करने से किया इंकार 
आसिया ने आरोप लगाया कि मामले को सुलझाने के कई प्रयासों के बावजूद उत्पीड़न जारी रहा। उन्होंने कहा कि इससे तंग आकर सानिया 26 अप्रैल को गोरखपुर में अपने मायके लौट आई थी, मगर ससुराल के लोग उसे लगातार फोन करके परेशान कर रहे थे। आसिया ने आरोप लगाया कि उसने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए चौरी चौरा थाने में शिकायत दर्ज करने के लिए अर्जी दी थी लेकिन दारोगा जयप्रकाश सिंह ने उसे दर्ज करने से इनकार कर दिया था। आसिया ने बताया कि सोमवार की शाम सलाउद्दीन ने सानिया को फोन करके तीन तलाक दे दिया था। जिससे क्षुब्ध होकर उसने उसी रात फांसी लगा ली। 

SSP ने दरोगा को किया सस्पेंड 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने विभागीय जांच के आदेश दिये। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गयी जांच में पुष्टि हुई कि सानिया थाने गई थी, लेकिन कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दारोगा जयप्रकाश सिंह को बुधवार शाम निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में महाराष्ट्र के रायगढ़ स्थित रसायनी इलाके के रहने वाले सानिया के पति सलाउद्दीन, सास सायरा, ननदों और देवरों समेत आठ लोगों के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!