Edited By Ramkesh,Updated: 29 Sep, 2025 02:33 PM

हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-10 थाना एरिया की एक सोसाइटी में प्रयागराज के रहने वाले 30 वर्षीय अजय कुमार ने पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। दोनों पति-पत्नी एक आईटी कंपनी में कार्यरत थे।
प्रयागराज: हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-10 थाना एरिया की एक सोसाइटी में प्रयागराज के रहने वाले 30 वर्षीय अजय कुमार ने पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। दोनों पति-पत्नी एक आईटी कंपनी में कार्यरत थे। घटना से पहले अजय कुमार ने अपने दोस्त को आत्महत्या की एक वीडियो बना कर भेज दिया था। दोस्त ने जब वीडियो देखा तो वह हैरान रह गया। तुरंत उसने सेक्टर 10 ए थाना पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो फ्लैट के कमरे में दोनों पति-पत्नी मृत मिले।
झगड़े के बाद पति ने उठाया कदम, पत्नी की हत्या कर फिर फंदे से झूला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुरुआती जांच में सामने आया कि महिला का गला दुपट्टे से घोंटा गया, जबकि युवक का शव फंदे से लटका मिला। दंपती के बीच किसी बात को लेकर झगड़े की सामने आई है। उसके बाद पति ने पत्नी की हत्या कर खुद फंदे से लटक कर जान दी है।
पति-पत्नी दोनों इंजीनियर थे
पुलिस ने बताया दंपती पिछले दो साल से सेक्टर 37 स्थित सोसाइटी के टावर-7 की 13वीं मंजिल पर किराए पर रह रहे थे। दोनों इंजीनियर थे और गुरुग्राम की आईटी कंपनी में नौकरी कर रहे थे। स्वीटी फिलहाल वर्क फ्रॉम होम कर रही थी।
घटनास्थल पर जांच
एफएसएल और फिंगरप्रिंट टीम ने मौके की जांच की। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और परिजनों को सूचना दी है। पुलिस फिलहाल दोस्त और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। झगड़े की असली वजह क्या थी, यह अभी तक सामने नहीं आ पाया है।
तीन साल पहले दोनों की हुई थी अरेंज मैरिज
जांच में सामने आया है कि तीन साल पहले दोनों की अरेंज मैरिज हुई थी।अजय प्रयागराज (यूपी) का रहने वाला था, जबकि स्वीटी पश्चिम बंगाल के आसनसोल की निवासी थी। फिलहाल पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। मामले की जांच पड़ताल कर रही है।