UP Election 2022: मुरादाबाद में ईवीएम मशीन खराब होने से 30 मिनट तक रुका मतदान

Edited By Imran,Updated: 14 Feb, 2022 03:41 PM

voting halted for 30 minutes in moradabad due to evm machine failure

यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। वहीं, अगवानपुर प्राथमिक स्कूल के बूथ नंबर 364 के कक्ष नंबर 4 में ईवीएम मशीन खराब हो गई, जिसकी वजह से 30 मिनट तक मतदान रुक गया था। इससे मतादाओं को काफी परेशानी हुई।...

मुरादाबाद: यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। वहीं, अगवानपुर प्राथमिक स्कूल के बूथ नंबर 364 के कक्ष नंबर 4 में ईवीएम मशीन खराब हो गई, जिसकी वजह से 30 मिनट तक मतदान रुक गया था। इससे मतादाओं को काफी परेशानी हुई। हंगामा होने से कर्मचारी हरकत में आये।

इसके बाद टेक्नीशियन ने मौके पर पहुंच कर मशीन की बैटरी बदली। सेक्टर मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार ने बताया कि बूथ 364 की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की बैटरी हिल गई थी। जिस कारण मशीन बन्द हो गई थी। फिलहाल बैटरी बदलवा दी गई है। अब फिर से वोटिंग शुरू हो गई।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!