अर्नब की गिरफ्तारी के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने किया प्रदर्शन, उद्धव सरकार के खिलाफ लगाए नारे

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 07 Nov, 2020 03:50 PM

vhm protests against arnabs arrest against uddhav government

महाराष्ट्र की सरकार द्वारा रिपब्लिक मीडिया के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में देश भर से आवाज उठने लगी है। इसी कड़ी में आज मुरादाबाद

मुरादाबादः महाराष्ट्र की सरकार द्वारा रिपब्लिक मीडिया के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में देश भर से आवाज उठने लगी है। इसी कड़ी में आज मुरादाबाद में भी विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने एक जुलूस निकालते हुए अपना विरोध दर्ज कराया।  संघ ने एक ज्ञापन भी सौपा हैं।

बता दें कि रिपब्लिक मीडिया के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद से देश के विभिन्न हिस्सों से महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के खिलाफ विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। जनप्रतिनिधि से लेकर आम लोगों में भी उनकी गिरफ्तारी को अवैध ठहराया गया है। इसी कड़ी में आज मुरादाबाद में भी विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने एक जुलूस की शक्ल में विरोध प्रदर्शन किया और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जिला अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने कहा कि ये कार्यकर्ता अर्नब गोस्वामी को रिहा करने की मांग कर रहे थे। इनका आरोप था कि अर्नब को गलत तरीके से फसाया गया है। वहां की सरकार उनसे अन्य मामलों से डरकर दबाने का प्रयास किया गया है।

 

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!