मार्केट में लांच हुआ बेहद हल्का और सस्ता LPG सिलेंडर, जानिए इसकी विशेषताएं

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 29 Sep, 2021 06:21 PM

very light and cheap lpg cylinder launched in the market

रसोईघर में अब भारी-भरकम गैस सिलेंडर उठाने से जल्द ही छुटकारा मिलने जा रहा है। घर में प्रयोग हो रहे लोहे की सिलेंडर के आधे वजन में शानदार हल्का कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर लांच हो गया है। इसे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने जारी किया है।

लखनऊ: रसोईघर में अब भारी-भरकम गैस सिलेंडर उठाने से जल्द ही छुटकारा मिलने जा रहा है। घर में प्रयोग हो रहे लोहे की सिलेंडर के आधे वजन में शानदार हल्का कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर लांच हो गया है। इसे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने जारी किया है। इस नए एलपीजी सिलेडंर से गृहणियों को काफी राहत मिलेगी। इसकी किमत भी मात्र 700 रुपए है। जो कि लोहे वाले सिलेंडर से बेहद कम है। 15 किलोग्राम वजन का एपीजी सिलेंडर अभी देश के केवल 28 शहरों में मिल रहा है।

जानिए इसकी विशेषताएं

  • कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को 10 किलो के लिए 3350 रुपये और 5 किलो के सिलेंडर के लिए 2150 रुपये की सुरक्षा देनी होगी।
  • एक सिलेंडर में 10 किलोग्राम गैस आएगी और इसकी किमत 700 रुपए रखी है गई है।
  • 5 किलों सिलेंडर की किमत 363 रुपए रखी गई है।
  • ये सिलेंडर पारदर्शी प्रकृति के है और गैस की लेवल को आसानी से देख सकते है।
  • यह सिलेंडर पूर्ण रुप से जंगरोधी है।
  • इस सिलेंडर में धमाका या ब्लास्ट नही होगा, आग लगने पर पिघल जाएगा।
  • पुराने सिलेंडर की अपेक्षा लगभग 50 प्रतिशत हल्का है।

PunjabKesari
गौरतलब है कि पिछले दिनों मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने वृंदावन में इंडियन आयल कारपोरेशन के सहयोग से उज्जवला-2 योजना के लाभार्थी महिलाओं को कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर वितरित किया था।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!